Pune City News: नकली वेबसाइट, एप और फर्जी ई-चलान लिंक से सावधान रहें

नकली वेबसाइट, एप और फर्जी ई-चलान लिंक से सावधान रहें
परिवहन विभाग ने नागरिकों को चेताया

भास्कर न्यूज। पुणे राज्य में वाहन मालिकों और चालकों के साथ होने वाली आर्थिक धोखाधड़ी बढ़ने के बाद परिवहन विभाग ने नकली वेबसाइट, संदिग्ध मोबाइल एप और फर्जी ई-चलान लिंक से सतर्क रहने की अपील की है। ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, ई-चलान जैसी सेवाओं के नाम पर कई नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी और आर्थिक लेन-देन में धोखाधड़ी होने की बात परिवहन विभाग के संज्ञान में आई है।

परिवहन विभाग ने बताया कि ठग मोबाइल एसएमएस या वाट्सएप संदेशों के माध्यम से "चालान बकाया है", "लाइसेंस निलंबित होने वाला है" जैसे धमकीभरे संदेश भेजकर अनधिकृत पेमेंट लिंक भेजते हैं और पैसे वसूलने का प्रयास करते हैं। विभाग ने स्पष्ट कहा है कि आरटीओ कार्यालय या परिवहन विभाग कभी भी वाट्सएप पर पेमेंट लिंक नहीं भेजता।

इसके अलावा “आरटीओ सेवाएं अज्ञात फाइलें डाउनलोड करने पर मोबाइल में मौजूद OTP, बैंकिंग जानकारी और अन्य संवेदनशील डेटा चोरी होने का खतरा है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वाहन पंजीकरण के लिए https://vahan.parivahan.gov.in ड्राइविंग लाइसेंस सेवाओं के लिए https://sarathi.parivahan.gov.in परिवहन सेवा पोर्टल https://www.parivahan.gov.in और ई-चालान पोर्टल https://echallan.parivahan.gov.in जैसी gov.in डोमेन वाली आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों का ही उपयोग करें। अन्य डोमेन वाली वेबसाइट पर वाहन मालिकों को जानकारी दर्ज नहीं करना चाहिए। कोई भी संदिग्ध संदेश या लिंक प्राप्त होने पर लोग तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल https://www.cybercrime.gov.in साइबर धोखाधड़ी हेल्प लाइन नंबर 1930 अथवा नजदीकी जिला साइबर पुलिस स्टेशन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Created On :   13 Dec 2025 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story