Pune City News: हरित ऊर्जा के जरिए आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

हरित ऊर्जा के जरिए आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम
सौर ऊर्जा से मनपा की 5.91 करोड़ की बचत इमारतों पर सोलर पैनल से हर साल लाखों यूनिट बिजली की उत्पत्ति

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। मनपा ने हरित ऊर्जा के क्षेत्र में नई मिसाल कायम की है। सौर ऊर्जा के प्रभावी उपयोग से मनपा ने अब तक 5 करोड़ 91 लाख 76 हजार रुपए की बिजली बिल में बचत की है। पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता घटाकर मनपा प्रशासन ने पर्यावरण-संवेदनशील और आत्मनिर्भर शहर की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। सौर ऊर्जा के सफल उपयोग से मनपा ने महाराष्ट्र के अन्य स्थानीय निकायों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह पहल ऊर्जा आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संवर्धन और सतत विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित हो रही है। हरित ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ते हुए मनपा ने अपनी स्वामित्व वाली 86 इमारतों पर 3 मेगावॉट क्षमता के सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाए हैं। इनमें पुणे- मुंबई हाइवे पर पिंपरी चौक स्थित मनपा का मुख्य प्रशासनिक भवन, विद्यालय, अस्पताल, श्मशान भूमि, नाट्यगृह, स्विमिंग पूल और बॅडमिंटन हॉल शामिल हैं।

-“नेट ज़ीरो सिटी” बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी

इन सोलर पैनलों से सितंबर 2025 तक 59 लाख 17 हजार 112 यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया है। इससे न केवल धन की बचत हो रही है, बल्कि शहर की पर्यावरण-अनुकूल यात्रा को भी बढ़ावा मिल रहा है। मनपा ने पारंपरिक बिजली पर निर्भरता घटाने के लिए अब और 13 स्थानों पर 450 किलोवॉट क्षमता की सौर परियोजना का कार्य शुरू किया है। इसके अलावा, 58 स्थानों पर 4 मेगावॉट क्षमता के नए सोलर सिस्टम लगाने की योजना भी तैयार की जा रही है। इन परियोजनाओं से बिजली की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलेगा। यह पहल आने वाले समय में पिंपरी चिंचवड़ को “नेट ज़ीरो सिटी” बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएगी।

परियोजना की मुख्य विशेषताएं

घटक विवरण

कुल स्थापित क्षमता 3 मेगावॉट प्रति घंटा

कुल उत्पादित बिजली 59,17,112 यूनिट (सितंबर 2025 तक)

बिजली बिल में बचत ₹5.91 करोड़

नियोजित नई क्षमता 4 मेगावॉट

अब वेस्ट-टू-एनर्जी और सोलर एनर्जी जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। इससे आर्थिक बचत के साथ आने वाले समय में शहर को ‘नेट जीरो’ बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है।

- प्रदीप जांभले पाटिल, अतिरिक्त आयुक्त, पिंपरी चिंचवड़ मनपा

सौर ऊर्जा का उपयोग केवल बिजली की बचत नहीं, बल्कि शहर के सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण निवेश है। महापालिका पर्यावरण संरक्षण और आर्थिक दक्षता दोनों लक्ष्य साध रही है।

-अनिल भालसाखले, सह शहर अभियंता, पिंपरी चिंचवड़ मनपा

Created On :   1 Nov 2025 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story