- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- कोंढवा में करोड़ों रुपए की नकद...
Pune City News: कोंढवा में करोड़ों रुपए की नकद बरामद, अवैध शराब पर छापे में मिले करोड़ों रुपए

- शराब का जखीरा जब्त
- तीन आरोपी गिरफ्तार
भास्कर न्यूज, पुणे। कोंढवा इलाके में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की गई बड़ी पुलिस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नकद बरामदगी से हड़कंप मच गया है। कोंढवा पुलिस स्टेशन की सीमा में काकडे बस्ती, गली नंबर 2 में की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने पहले अवैध शराब का बड़ा जखीरा जब्त किया, इसके बाद आरोपी के घर की तलाशी में बेडरूम की अलमारी से करीब 1 करोड़ 85 हजार 950 रुपये नकद बरामद किए।
यह कार्रवाई कोंढवा पुलिस स्टेशन के एपीआई अफरोज पठान और डीबी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने 50 एमएल के 80 पाउच, दो कैन में करीब 70 लीटर शराब, नंबर वन व्हिस्की, आईबी व्हिस्की, आरएस ब्रांड की बोतलें, क्लासिक गोल्ड, वोल्कन ब्लू, डर्बी स्पेशल, ओल्ड मंक रम और टैंगो पंच सहित भारी मात्रा में शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीब 2 लाख 5 हजार 900 रुपये बताई गई है। इसके अलावा मौके से 1 लाख 41 हजार 50 रुपये नकद भी मिले। इस तरह शराब और नकद मिलाकर कुल 3 लाख 46 हजार 950 रुपये का माल जब्त किया गया।
पुलिस ने मौके से अमर कौर उर्फ मद्रीकौर दादासिंह जुनी, दिलदार सिंह दादासिंह जुनी और देवाश्री जुनी सिंह को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों से मिली नकदी को लेकर पुलिस को संदेह हुआ, जिसके बाद देवाश्री जुनी सिंह के घर की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके बेडरूम की अलमारी के अलग-अलग खानों से 1 करोड़ 85 हजार 950 रुपये नकद बरामद किए गए, जिसे पंचनामा कर जब्त कर लिया गया।
Created On :   26 Dec 2025 7:36 PM IST












