Pune City News: भ्रष्टाचार ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा को कर दिया खोखला

भ्रष्टाचार ने पिंपरी चिंचवड़ मनपा को कर दिया खोखला
  • अजित पवार का बड़ा राजनीतिक हमला
  • कहा- सत्ता के नशे में लूटा गया शहर

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। एशिया की सबसे समृद्ध नगर पालिकाओं में गिनी जाने वाली पिंपरी चिंचवड़ मनपा को बीते कुछ साल में सत्ताधारियों ने कर्ज में डुबो दिया है। मनपा की जमा पूंजी खत्म की गई, सत्ता के नशे में चूर नेताओं ने खुलेआम भ्रष्टाचार किया और इसका खामियाजा आज शहर भुगत रहा है। यह बात मनपा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कही।

इस दौरान उन्होंने पिंपरी चिंचवड़ मनपा में गत नौ साल में हुए भ्रष्टाचार का लेख-जोखा पेश किया और भ्रष्टाचार, दहशत, दादागिरी जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा। हालांकि, इस दौरान उन्होंने भाजपा या उसके किसी नेता का नाम सीधे तौर पर लेने से परहेज किया। पवार ने कहा कि पिछले 25 साल में स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर शहर का योजनाबद्ध विकास किया गया, लेकिन 2017 में मोदी लहर और विट्‌ठल मूर्ति घोटाले के बेबुनियादी आरोपों के कारण सत्ता हाथ से चली गई। उसके बाद सत्ता में आए लोगों ने सड़क खुदाई, कचरा प्रबंधन, सड़क और फुटपाथ निर्माण, कुत्तों की नसबंदी हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहर को “सड़क के इस पार और उस पार” बांट लिया गया है और हर टेंडर में रिंग बनाकर काम बांटे जा रहे हैं। मनपा के इतिहास में पहली बार स्थायी समिति के अध्यक्ष को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा जाना भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह केवल व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था के सड़ने का प्रतीक है।

अजित पवार ने कहा कि 2017 के बाद सत्ता में आए लोगों ने विकास की जगह “लूट का मॉडल” अपनाया। कचरा प्रबंधन से लेकर फुटपाथ निर्माण तक हर योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सत्ता के अहंकार और मस्ती में शहर को ठेकेदारों के हवाले कर दिया गया। शहर को “सड़क के इस पार–उस पार” इस तरह बांटा गया कि हर इलाके पर कुछ गिने-चुने लोगों का कब्जा हो गया। इस अवसर पर विधानसभा के उपाध्यक्ष अण्णा बनसोड़े, राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहर अध्यक्ष योगेश बहल और शरद पवार गुट के शहर अध्यक्ष तुषार कामठे, पूर्व विधायक विलास लांडे, अजित गव्हाणे सहित कई नेता मौजूद थे।

खुदाई माफिया और हफ्ता वसूली का आरोप

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना में इतना भ्रष्टाचार हुआ कि पूरी योजना ही विफल हो गई। निजी बिल्डर जहां 3,500 रुपए प्रति वर्गफुट में निर्माण कर रहे हैं, वहीं मनपा का निर्माण खर्च 4,500 रुपए प्रति वर्गफुट दिखाया जा रहा है, यह सीधा-सीधा करदाताओं के पैसों की लूट है। शहर में "खुदाई माफिया” तैयार हो गए हैं। सैकड़ों करोड़ के टेंडर लेकर शहर को बार-बार खोदा जा रहा है, नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कुछ निजी कंपनियां खुद ही खुदाई कर भारी भ्रष्टाचार कर रही हैं। सड़कों व फुटपाथों पर अवैध कब्जों के बदले हफ्ता वसूली हो रही है।

मुझ पर भी सिंचाई घोटाले का आरोप

विधायक अण्णा बनसोड़े के बेटे सिद्धार्थ को वार्ड नौ से उम्मीदवारी दी गई है। उनकी उम्मीदवारी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विरोधी उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ के खिलाफ हाफ मर्डर के दो मामले दर्ज हैं। इस बारे में जब अजित पवार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मामला दर्ज है, मगर दोष सिद्ध होना बाकी है। मुझ पर भी 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाला करने का आरोप लगाया गया था, लेकिन आज आरोप लगाने वाले मेरे साथ सत्ता में हैं।

नाम लिए बिना विधायक लांडगे पर सीधा निशाना

पवार ने भाजपा विधायक महेश लांडगे का नाम लिए बिना कहा कि पिछले पांच साल में कुछ लोगों की संपत्ति अचानक कैसे बढ़ गई, शहर को सड़क के उस पार व उस पार किसने बांट रखा है, मनपा के टेंडर में कौन दखल दे रहा है और सत्ता के नाम पर दादागिरी की जाती है। जब उनसे शरद पवार और अजित पवार की एक साथ तस्वीर वाले बैनर पर सवाल पूछा गया कि क्या यह आगे भी कायम रहेगा तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि तुम्हारे मुंह में शक्कर।

सत्ता में आने पर दादा के वादे

अजित पवार ने सत्ता में आने पर किए जाने वाले प्रमुख वादों की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस की सत्ता आने पर पिंपरी चिंचवड़ में रोजाना पानी आपूर्ति, पवना पाइप लाइन परियोजना पूर्ण की जाएगी। मनपा को फिर वैभव दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। विवादों के घेरे में रहे डेवलपमेंट प्लान (डीपी) रद्द करने और मनपा को लूटने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   3 Jan 2026 3:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story