Pune City News: निर्माण साइट पर छठी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत

निर्माण साइट पर छठी मंजिल से गिरने से मजदूर की मौत
सुरक्षा जाली और सेफ्टी बेल्ट घटिया दर्जे के होने के कारण हादसा हुआ

भास्कर न्यूज, पिंपरी-चिंचवड़। निर्माण साइट पर छठी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। सुरक्षा जाली और सेफ्टी बेल्ट घटिया दर्जे के होने के कारण हादसा हुआ। घटना 18 नवंबर-25 शाम 6:30 बजे ऑस्टोरिया रॉयल्स कंस्ट्रक्शन साइट, बी.आर.टी. रोड, रावेत में हुई। मृतक का नाम विक्रमकुमार यादव है। मामले में सत्यदेव रवेश दास (21) निवासी रावेत, मूल निवासी बिहार ने रावेत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इस आधार पर ठेकेदार आरोपी सत्येंद्र शिवेश्वर दास (34) निवासी चरहोली, पुणे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता का दोस्त विक्रमकुमार यादव जब 'माय वन सेंट्रिंग' की प्लेट जोड़ने का काम कर रहा था, तब उसका संतुलन बिगड़ा और वह डक्ट में गिर गया। उस समय उसका सेफ्टी बेल्ट टूट गया और वह छठी मंजिल पर लगी सुरक्षा जाली पर गिरा, लेकिन, जाली घटिया दर्जे की होने से वह फट गई और विक्रम सीधे नीचे जा गिरा। सिर, पीठ और पैरों में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। शिकायत में उल्लेख किया गया है कि पर्याप्त सुरक्षा सावधानी न बरतने के कारण हादसा हुआ।

Created On :   6 Jan 2026 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story