- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर...
Pune City News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 68.85 लाख की धोखाधड़ी

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। शेयर ट्रेडिंग से पक्का मुनाफा कमाने का लालच देकर व्यक्ति से 68 लाख 85 हजार 257 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। मामला 3 मार्च से 16 अप्रैल-25 के दौरान का है। मामले में सोमेश भारद्वाज (49) निवासी रावेत ने रावेत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उसके अनुसार अंकित सिंह, कम्युनिटी एडमिन विजय प्रकाश, काजल गिरासे, एन. नागार्जुन और एलिस ब्लू एप धारकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता का विश्वास जीतकर उन्हें 'एलिस ब्ल्यू' एप के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग करने के लिए प्रेरित किया। शिकायतकर्ता ने समय-समय पर अलग-अलग बैंक खातों में कुल 68 लाख 85 हजार 257 रुपए निवेश किए। उसके बाद उनके खाते में दो करोड़ रुपए का मुनाफा दिखने का झांसा देकर रकम निकालने के लिए पांच प्रतिशत चार्जेस की मांग की गई। बाद में कोई भी रकम वापस न देकर शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की गई। रावेत पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   24 Dec 2025 2:32 PM IST












