Pune City News: वरदान साबित हो रही निःशुल्क डायलिसिस सेवा

वरदान साबित हो रही निःशुल्क डायलिसिस सेवा
- एक साल में 1300 से अधिक किडनी के मरीज हुए ठीक

भास्कर न्यूज, यवत। दौंड तहसील के यवत स्थित ग्रामीण अस्पताल में शुरू की गई मुफ्त डायलिसिस यूनिट ने किडनी के मरीजों को बड़ी राहत दी है। इस यूनिट में कुल 5 डायलिसिस मशीनें कार्यरत हैं, जिनके माध्यम से पिछले एक साल में 1300 से अधिक मरीजों को ठीक किया गया है। यह पूरी सेवा मरीजों के लिए 100 प्रतिशत मुफ्त उपलब्ध है।

-पुणे शहर में जाने की नौबत नहीं

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर पत्की ने जानकारी दी कि डायलिसिस यूनिट की स्थापना राज्य सरकार, केंद्र सरकार और एचएलएल लैब के संयुक्त सहयोग से तथा विधायक राहुल कुल के विशेष प्रयासों से की गई है। इसके शुरू होने से दौंड और आसपास के क्षेत्रों के किडनी मरीजों को अब पुणे जैसे बड़े शहरों के निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं रही। डायलिसिस यूनिट का एक वर्ष सफल होने के उपलक्ष्य में हाल ही में 5 मरीजों का सम्मान किया गया। अस्पताल प्रशासन ने अपील की है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और निजी अस्पतालों के किडनी मरीज इस मुफ्त योजना का लाभ उठाएं। इस जनहितैषी पहल के लिए स्थानीय नागरिकों ने विधायक राहुल कुल और स्वास्थ्य विभाग की सराहना की है।

-आहार, पानी की मात्रा और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई

किडनी विशेषज्ञ डॉ. राजेश शिंदे, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. किशोर पत्की, इंचार्ज सिस्टर भारती खराडे और टेक्नीशियन योगीराज चौधरी सहित पूरा स्वास्थ्य स्टाफ उपस्थित था। डॉ. पत्की और योगीराज चौधरी ने मरीजों के लिए एक मार्गदर्शन सत्र भी आयोजित किया, जिसमें आहार, पानी की मात्रा और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Created On :   31 Dec 2025 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story