- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- विजय स्तंभ अभिवादन के लिए पेरणे...
Pune City News: विजय स्तंभ अभिवादन के लिए पेरणे फाटा पर 20 हजार वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था

- जिलाधिकारी ने कहा फेस रिकग्निशन सहित 251 स्थानों पर सीसीटीवी से निगरानी
- तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गईं
भास्कर न्यूज, पुणे। पेरणे फाटा में 1 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले विजय स्तंभ अभिवादन समारोह को शांति और उत्साह के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की पूर्व तैयारी कर ली गई है। और समारोह के नियोजन के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। ऐसी जानकारी जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने किया। पुणे शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 1 महानिरीक्षक, 3 पुलिस उपमहानिरीक्षक, 20 पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी, 8 राज्य रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ियां, 3 त्वरित प्रतिक्रिया दल, 14 आतंकवाद विरोधी दस्ते, 18 बीडीडीएस दस्ते, 650 होमगार्ड तथा 4,700 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पूरे समारोह पर निगरानी रखने के लिए फेस रिकग्निशन प्रणाली के तहत 251 स्थानों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 19 स्थानों पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था के माध्यम से 20,000 चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
-तमाम बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई गईं
डूडी ने कहा कि हर वर्ष आयोजित होने वाला विजय स्तंभ अभिवादन समारोह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस वर्ष अधिक अनुयायियों के आने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सूक्ष्म स्तर पर नियोजन किया गया है। सभी अनुयायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी सावधानी बरत रहा है। नियोजन करते समय विभिन्न संगठनों और नागरिकों के सुझावों को भी ध्यान में रखा गया है। समारोह शांति, संयम और उसी गरिमा के साथ संपन्न हो, इसके लिए सभी से सहयोग करने का उन्होंने आह्वान किया। जिला परिषद की ओर से 23 स्वास्थ्य केंद्र, 43 एंबुलेंस, 18 निजी अस्पतालों में 286 बिस्तर आरक्षित, 155 प्रशिक्षित मानव संसाधन, भोजनालय और टैंकरों के लिए 33 जांच दल, 80 घंटागाड़ियां, शुद्ध पेयजल व्यवस्था के लिए 150 टैंकर, पानी भरने के स्थानों पर 200 कर्मचारी नियुक्त, 2,800 शौचालय, 265 सफाई कर्मचारी, 260 पर्यवेक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी, 9 हिरकणी कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पेरणे, कोरेगांव भीमा से पिंपले जगताप मार्ग, ढरंगेबस्ती, कोरेगांव भीमा से वाड़ेबस्ती आदि स्थानों पर सड़क मरम्मत, पेयजल भरने के स्थानों पर गिट्टी भराई की गई है।
-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पिंपरी-चिंचवड़ शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से 4 पुलिस उपायुक्त, 8 सहायक पुलिस उपायुक्त, 45 पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक एवं पुलिस उपनिरीक्षक कुल 171, 1,325 पुलिस कर्मी, वार्डन व होमगार्ड कुल 650, 2 सर्विलांस वैन, 3 आरसीपी तथा 1 त्वरित प्रतिक्रिया दल के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। कोरेगांव भीमा, वढू बु. एवं शिक्रापुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बंदोबस्त के तहत 33 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 332 अन्य पुलिस अधिकारी, 3,010 पुलिस कर्मी, 1,500 होमगार्ड, 4 राज्य रिज़र्व पुलिस बल की टुकड़ियां, 10 स्ट्राइकिंग फोर्स, 4 आरसीपी दस्ते, 2 त्वरित प्रतिक्रिया दल और 7 बीडीडीएस दस्तों की तैनाती की गई है। सुरक्षा एवं निगरानी के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरे तथा ध्वनि प्रसारण प्रणाली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। वाहन पार्किंग स्थल, पिकअप एवं ड्रॉप पॉइंट, वॉच टावर, पुलिस सहायता केंद्र, वज्र मोबाइल जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अग्निशमन दल, एंबुलेंस तथा राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें भी सुसज्ज रखी गई हैं। पीएमपीएमएल की ओर से 1 जनवरी 2026 को 1,260 पीएमपीएमएल बसें चलाई जाएंगी। बार्टी की ओर से कुल 310 बुक स्टॉल की व्यवस्था की गई है।
Created On :   1 Jan 2026 1:29 PM IST












