Pune City News: बोपदेव घाट के लॉज पर पुलिस का छापा, दो बांग्लादेशी युवतियां हिरासत में

बोपदेव घाट के लॉज पर पुलिस का छापा, दो बांग्लादेशी युवतियां हिरासत में
लॉज मैनेजर समेत दो गिरफ्तार

भास्कर न्यूज, पुणे। बोपदेव घाट स्थित लॉज पर कोंढवा पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। छापे में दो बांग्लादेशी युवतियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि लॉज के मैनेजर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि युवतियों को देह व्यापार के लिए मजबूर किया जा रहा था।

मामले में लॉज के मैनेजर रवि छोटे गौड़ा (46) और लॉज में काम करने वाले कर्मचारी सचिन प्रकाश काले (40) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। कोंढवा पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी, तभी पुलिस कर्मचारी अमोल हिरवे को सूचना मिली कि बोपदेव घाट की लॉज में बांग्लादेशी युवतियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। पुष्टि के लिए पुलिस ने पहले नकली ग्राहक लॉज में भेजा। जानकारी सही पाए जाने के बाद पुलिस टीम ने तुरंत लॉज पर छापा मारा। वहां दो बांग्लादेशी युवतियां मिलीं। पूछताछ में सामने आया कि लॉज मैनेजर रवि गौड़ा दलालों के जरिए युवतियों को वहां लाया था। जांच में यह भी पता चला है कि युवतियों की मजबूरी और बेबसी का फायदा उठाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और युवतियों को सुरक्षित हिरासत में रखा गया है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बांग्लादेशी युवतियों को झांसा देकर भारत लाया जाता है और बाद में उन्हें धमकाकर देह व्यापार के लिए मजबूर किया जाता है। पूरे मामले के पीछे अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क होने का शक जताया जा रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बांग्लादेश में मौजूद दलाल युवतियों को मामूली पैसों का लालच देकर भारत भेजते हैं। कोंढवा पुलिस अब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है, साथ ही अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है। इससे पहले बुधवार पेठ इलाके में भी पुलिस ने छापेमारी कर बांग्लादेशी युवतियों को हिरासत में लिया था। हाल ही में पुणे की अदालत ने अवैध रूप से भारत में रहने के मामले में दो बांग्लादेशी युवतियों को दो साल की सख्त सजा सुनाई थी और सजा पूरी होने के बाद उन्हें बांग्लादेश भेजने के आदेश राज्य सरकार को दिया था।

Created On :   16 Dec 2025 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story