Pune News: शरद पवार और अजित कब आएंगे साथ, विलय को लेकर दो धड़ों के अपने - अपने मत

शरद पवार और अजित कब आएंगे साथ, विलय को लेकर दो धड़ों के अपने - अपने मत
  • पार्टी का एक धड़ा चाहता है दोनों राकां का हो विलय
  • दूसरा चाहता है बीजेपी का साथ ठीक नहीं
  • इंडिया आघाड़ी को फिर सक्रिय करने की जरूरत

Pune News. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार की पार्टी से विलय को लेकर उनकी पार्टी में दो मत हैं। एक धड़े का कहना है कि अजित पवार गुट व शरद पवार गुट को एक साथ आना चाहिए। दूसरा गुट चाहता है कि भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के साथ जाना ठीक नहीं होगा। अजित पवार पहले भाजपा सा साथ छोड़ें, तब यह संभव होगा। शरद पवार ने कहा कि फिलहाल इसका निर्णय करने की प्रक्रिया से मैं बाहर हो चुका हूं। सुप्रिया सुले और अजित पवार ही इसका फैसला ले सकते हैं।

शरद पवार गुरुवार के इस बयान के बाद दोनों गुटों के फिर साथ आने की चर्चा गर्म हो गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दोनों गुटों के विलय की खबरें आए दिन आती रहती हैं। हालांकि, अभी तक अजित और शरद पवार, दोनों इससे इंकार करते रहे हैं। शरद पवार गुट का कौनसा धड़ा अजित पवार के साथ जाना चाहता है, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। माना जा रहा है कि जयंत पाटिल का धड़ा चाहता है कि अगर विधायकों को अपने क्षेत्र में काम कराना हैं, तो उन्हें सत्ता पक्ष के साथ जाना चाहिए यानी अजित पवार के साथ हो जाना चाहिए। जबकि सुप्रिया सुले, जितेंद्र आव्हाड़ और कुछ विधायकों को लगता है कि विरोध में बैठकर विरोधी दलों को मजबूत किया जाए।

इंडिया आघाड़ी को फिर सक्रिय करने की जरूरत

इंडिया आघाड़ी को लेकर शरद पवार ने कहा कि फिलहाल वह आघाड़ी शांत है, उसे फिर सक्रिय कर विरोधी दलों को मजबूत करना होगा। सुप्रिया सुले को संसद में विरोधी दलों के साथ बैठना चाहिए कि नहीं, इस पर पवार बोले कि यह फैसला सुप्रिया ही करेंगी। आगामी मनपा और स्थानीय चुनाव में अकेले चुनाव लड़ना चाहिए अथवा इंडिया आघाड़ी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए, इस पर उन्होंने कहा कि हमारा विचार विरोधी दल के रूप में काम करने का है। ताकि भारतीय जनता पार्टी के सामने मजबूत विपक्ष खड़ा कर सकें। हमारी पार्टी में युवाओं को शामिल करने पर जोर देना होगा।



Created On :   8 May 2025 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story