Pune City News: अनुयायियों को धूल से होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी बनाए योजना

अनुयायियों को धूल से होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी बनाए योजना
  • विजय स्तंभ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
  • कार्यक्रम स्थल पर बनाएंगे नियंत्रण कक्ष

भास्कर न्यूज, पुणे। नगर रोड स्थित पेरणे फाटा में 1 जनवरी को होने वाले विजय स्तंभ अभिवादन कार्यक्रम को सभी संबंधित सरकारी विभागों और विभिन्न संगठनों के साथ समन्वय करके सफल बनाने की दिशा में काम करें। अनुयायियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन तैयारी करे। अनुयायियों को धूल और उससे होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी योजना बनाए। पानी की आपूर्ति सुचारु रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाए।

ये निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए गुरुवार को हुई बैठक में दिए। बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिलाधिकारी बोले कि पीएमपीएल बसों की जांच से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी पुणे प्रादेशिक परिवहन विभाग को 25 दिसंबर तक प्रस्तुत करना होगी। उसके अनुसार परिवहन विभाग जांच करेगा। पीएमपीएल वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जिला शल्य चिकित्सालय कार्यालय में शिविर लगाया जाएगा। गर्भवती महिलाएं, छोटे बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग कतार बनाने के संबंध में पुलिस प्रशासन योजना बनाए। डूडी ने कहा कि विजय स्तंभ अभिवादन के लिए आने वाले अनुयायियों को पीने का पानी, उपयोग का पानी, शौचालय, वाहन पार्किंग, दिशा-सूचक बोर्ड, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, औषधि सेवा, ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे, पुस्तकालय आदि जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अनुयायियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन सतर्क है।

कार्यक्रम स्थल पर बनाएंगे नियंत्रण कक्ष

कलेक्टर ने बताया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के लिए कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्र नियंत्रण कक्ष और अनुयायियों की शिकायतें सुनने के लिए शिकायत निवारण कक्ष भी स्थापित किया जाएगा। पुलिस विभाग के समन्वय से विजय स्तंभ की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा कानून और व्यवस्था के अनुसार सभी उपाय किए जाएंगे।

बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों ने उपयोगी सुझाव दिए, जिन्हें ध्यान रखते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सकारात्मक रूप से लागू किया जाएगा। जिला परिषद के सीईओ गजानन पाटिल ने कहा कि आषाढ़ी वारी की तरह अनुयायियों को सुविधाएं दी जाएंगी, इसके लिए योजना बनाई जा रही है। कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मानव बल, साधन-सामग्री, शौचालय, टैंकर, स्वच्छता, पानी की आपूर्ति आदि उपलब्ध कराई जाएगी। पिछले साल की तुलना में इस बार शौचालयों की संख्या बढ़ाई गई है।

इस अवसर पर पुणे शहर के पुलिस उपायुक्त सोमय मुंढे, पुणे ग्रामीण पुलिस अपर पुलिस अधीक्षक रमेश चोपड़े, डिप्टी कलेक्टर ज्योति कदम, जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ चंद्रकांत वाघमारे, पुलिस उपायुक्त डॉ. संदीप भाजीभाकरे, हिम्मत जाधव, समाज कल्याण उपायुक्त वंदना कोचुरे, सहायक आयुक्त तथा बार्टी के निबंधक विशाल लोंढे सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   12 Dec 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story