Solapur News: एमआईडीसी में बड़ा हादसा - टॉवेल फैक्ट्री में आग लगने से हुई आठ की मौत

एमआईडीसी में बड़ा हादसा -  टॉवेल फैक्ट्री में आग लगने से हुई आठ की मौत
  • टॉवेल फैक्ट्री में आग लगी
  • आग लगने से आठ की मौत हुई
  • एमआईडीसी में बड़ा हादसा हुआ

Solapur News. सोलापुर-अक्कलकोट महामार्ग पर एमआईडीसी स्थित टॉवेल बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार तड़के करीब तीन बजे भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में रखे कच्चे माल की वजह से आग ने रौद्ररूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई झुलस गए। मरने वालों में फैक्ट्री के मालिक उस्मान मंसूरी ( 78) एवं उनके परिवार के अनस मंसूरी (24), शिफा मंसूरी (23), यूसुफ मंसूरी (1) शामिल हैं। मजदूर महताब सैदुसाब बागवान (55), सलमान महताब बागवान (30), हिना वसीम शेख (35) को बेहोशी की हालत में सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने के पूर्व ही उनकी भी मौत हो गई। आग इतनी व्यापक थी कि इस पर काबू पाने में 15 घंटों तक दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।

दीवार तोड़कर लोगों को बाहर निकाला : दमकल कर्मियों ने जेसीबी की सहायता से सेंट्रल हैंडलूम टॉवेल फैक्टी की दीवार तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। धुएं की वजह से फोम एवं ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर दमकलकर्मियों को अंदर जाना पड़ा। जान बचाने के लिए फैक्ट्री के मालिक हाजी उस्मान मंसूरी अपने परिवार के साथ मास्टर बेडरूम के बाथरूम में छिपे थे। डेढ़ साल के नाती यूसुफ को कुछ न हो इसलिए उसे अपनी बाहों में छिपाया, परंतु कुछ काम नहीं आया और पूरे मंसूरी परिवार की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई।

Created On :   19 May 2025 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story