Pune City News: प्राध्यापक के 111 पदों के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई जाए

प्राध्यापक के 111 पदों के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई जाए
विद्यापीठ विद्यार्थी संघर्ष कृति समिति की मांग

भास्कर न्यूज, पुणे। विद्यापीठ विद्यार्थी संघर्ष कृति समिति के पदाधिकारियों ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के कुलगुरु से भेंट की। विश्वविद्यालयों में 111 शासन-मान्य शिक्षकीय (प्राध्यापक) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग लिखित पत्र के माध्यम से की गई। 21 दिसंबर को जारी जावक एटी 1539 के तहत शिक्षकीय पदों के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाने संबंधी परिपत्र विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव द्वारा प्रकाशित किया गया है। जिसमें 31 दिसंबर 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के 111 प्राध्यापक पदों की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन की समय-सीमा बढ़ाई जाए तथा यथाशीघ्र अंकों के निर्धारण का स्पष्ट प्रारूप घोषित किया जाए। यदि इन सभी बातों को नजरअंदाज कर भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई, तो उसके विरुद्ध हम तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हैं।

-अभ्यर्थियों में बड़े पैमाने पर भ्रम की स्थिति

चयन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण घटक जैसे साक्षात्कार और शैक्षणिक योग्यता के अंकों का प्रारूप अब तक तय नहीं किया गया है। पहले 80–20, फिर 75–25 और अब 60–40 जैसे प्रारूपों की चर्चाएं चल रही हैं। इसके कारण अभ्यर्थियों में बड़े पैमाने पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। आरक्षण के उचित क्रियान्वयन का प्रश्न भी गंभीर बना हुआ है। इसके अतिरिक्त हाल ही में अहिल्यानगर जिला मराठा विद्या प्रसारक समाज संस्था की भर्ती प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अव्यवस्था सामने आई है। अंतिम चयन सूची में केवल उम्मीदवारों के साक्षात्कार के अंक दर्शाए गए हैं, शैक्षणिक अंकों का कोई उल्लेख नहीं है। इन सभी कारणों से भ्रष्टाचार और अनुचित लेन-देन की व्यापक संभावना बनती है। विद्यापीठ विद्यार्थी संघर्ष कृति समिति के महाराष्ट्र राज्य अध्यक्ष राहुल ससाणे, विश्वविद्यालय यूनिट अध्यक्ष अभिषेक शेलकर, अभिजीत जाधव, अरुण जाधव और बसवराज सोनकांलेळे उपस्थित थे।

Created On :   1 Jan 2026 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story