लोकसभा निर्वाचन-2024: ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित स्वीप संगोष्ठी में अपूर्व उत्साह के साथ शामिल हुए जनसामान्य

ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित स्वीप संगोष्ठी में अपूर्व उत्साह के साथ शामिल हुए जनसामान्य
  • लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जनजागरूकता हेतु जज्बे के साथ किया जा रहा कार्य
  • मतदान प्रतिशत बढ़ाने जनसामान्य को किया गया जागरूक
  • ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने रैली का आयोजन किया गया।

डिजिटल डेस्क,राजनांदगांव। लोकतंत्र के उत्सव में मतदान करने के लिए जनजागरूकता हेतु जज्बे के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में सभी विकासखंडों में स्वीप संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित स्वीप संगोष्ठी में अपूर्व उत्साह के साथ जनसामान्य शामिल हुए।

जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ग्राम टेड़ेसरा में आयोजित स्वीप संगोष्ठी में शामिल हुई। उन्होंने ग्रामीणों से मतदान के महत्व के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम टेड़ेसरा में सबसे कम मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।

उन्होंने ग्रामीणों से लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की और ग्रामीण मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करने संकल्प पत्र भरवाएं। ग्रामीणों को अपने आसपास, रिश्तेदारों, दोस्तों, परिवार सदस्यों को मतदान के लिए मतदान केन्द्र तक जाने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया।

संगोष्ठी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं सभी जागरूक मतदाताओं तक अपनी बातों को पहुंचाया गया।

स्वीप संगोष्ठी में कम मतदान के कारणों तथा मतदान बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही लोकतंत्र में संसद के महत्व, सांसद के कार्य क्षेत्र, सांसद की भूमिका, सांसद के कर्तव्य व दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

संगोष्ठी में दिव्यांग मतदाता, नए वोटर एवं बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक करने रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली में विभिन्न मतदाता जागरूकता नारों के साथ गांव की गलियों का भ्रमण किया गया।

कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजनांदगांव सुश्री तनुजा मांझी, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह एवं राजनांदगांव जिला स्वीप टीम के सभी सदस्य सहित मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, शासकीय सेवक, युवा मतदाता, फस्र्ट टाइम वोटर्स, ग्रामीणजन शामिल हुए।

Created On :   28 March 2024 1:37 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story