Muktainagar News: हाईवे पर मौत का तांडव, डम्पर की टक्कर से दंपति और बेटे की मौत, बड़ा बेटा गंभीर

हाईवे पर मौत का तांडव, डम्पर की टक्कर से दंपति और बेटे की मौत, बड़ा बेटा गंभीर
  • गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर डम्पर में की तोड़फोड़
  • आग लगाने की कोशिश

Muktainagar News. जलगांव जिले के मुक्ताईनगर तहसील के पुरनाद फाटा पर शुक्रवार, 26 सितंबर दोपहर करीब 12 बजे हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। इंदौर–हैदराबाद हाईवे पर गौण खनिज से भरे तेज रफ्तार डम्पर (एमएच-19 सीएक्स-2038) ने दोपहिया वाहन (एमपी-48 एमएल-2695) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नितेश जगतसिंह चव्हाण (32), उनकी पत्नी सुनीता (25) और 7 वर्षीय बेटा शिव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बड़ा बेटा नेहाल (11) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए जलगांव भेजा गया। मृतक परिवार मध्यप्रदेश के जिला बुरहानपुर के तहसील डोईफोड़ा के मातापुर गांव का निवासी था। चव्हाण परिवार जलगांव में रहकर काम करता था और देवी दर्शन के लिए इच्छापुर जा रहा था।

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने डम्पर चालक की पिटाई कर वाहन में तोड़फोड़ की और उसे आग लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुक्ताईनगर उपजिला अस्पताल भेजा गया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। देर रात तक इस संबंध में मामला दर्ज करने की कार्रवाई जारी रही।

Created On :   26 Sept 2025 8:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story