Satna News: क्वालिटी मॉनीटर की रिबाउंड हैमर टेस्टिंग में कमजोर मिली फोरलेन के कंक्रीट की स्ट्रेंथ

क्वालिटी मॉनीटर की रिबाउंड हैमर टेस्टिंग में कमजोर मिली फोरलेन के कंक्रीट की स्ट्रेंथ
क्वालिटी मॉनीटर ने मंगलवार को 3 प्वाइंट पर टेक्निकल टेस्टिंग कराई।

Satna News: चित्रकूट में मोहकमगढ़ तिराहे से पीली कोठी के बीच 44.62 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन फोरलेन सीसी रोड की गुणवत्ता संदेह के दायरे में आ गई है। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के क्वालिटी मॉनीटर दिनेश श्रीवास्तव की रिबाउंड हैमर टेस्टिंग में कंक्रीट की स्ट्रेंथ ग्रेड 38 मेगा पॉस्कल तो कहीं 47 ग्रेड पाई गई। जानकारों के मुताबिक मानक स्तर पर कंक्रीट (सीसी) की स्ट्रेंथ 40 मेगा पॉस्कल होनी चाहिए। क्वालिटी मॉनीटर ने मंगलवार को 3 प्वाइंट पर टेक्निकल टेस्टिंग कराई।

ड्रेनेज की गुणवत्ता भी ठीक नहीं

तकनीकी परीक्षण में ड्रेनेज की गुणवत्ता भी ठीक नहीं पाई गई। तीन अलग-अलग प्वाइंट पर रिबाउंड हैमर टेस्टिंग में ड्रेनेज के कंक्रीट की स्ट्रेंथ का ग्रेड 18 से 19 मेगा पॉस्कल पाई गई। जबकि मानक स्तर पर ड्रेनेज का ग्रेड 20 मेगा पॉस्कल होना चाहिए।साफ है कि रोड की तरह नालियों का निर्माण भी कमजोर मिला। जबकि डिवाइडर की सीसी की स्ट्रेंथ का ग्रेड 22 मेगा पॉस्कल मिलने पर बेहतर माना गया।

कोर कटिंग के सैंपल प्रिजर्व

क्वालिटी मॉनीटर ने मोहकमगढ़ तिराहे पर फोरलेन रोड की कोर कटिंग कराते हुए सैंपल प्रिजर्व किए। सैंपल लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे। बता दें, क्वालिटी मॉनीटर दिनेश श्रीवास्तव यूपी पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) हैं। जल्दी ही वह अपनी जांच रिपोर्ट नगरीय प्रशासन के आयुक्त को सौंपेंगे। उन्होंने पूर्वी मुखारबिंद में 30 लाख की लागत से 6 माह पहले नगर परिषद द्वारा बनाए गए संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया।

बारजे के स्लोप पर जताई आपत्ति

उन्होंने खिड़कियों के बारजे का स्लोप खिड़कियों की तरफ होने पर आपत्ति जताई। अभी यह भवन स्वास्थ्य विभाग के हैंडओवर नहीं है। क्वालिटी मॉनीटर ने कायाकल्प योजना के तहत 7 माह पहले वनदेवी से हनुमान धारा के बीच 800 मीटर पर निर्मित डामर रोड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरीय प्रशासन विभाग के एई प्रभात पाठक, एई अशुंमान सिंह, सब इंजीनियर आशीष द्विवेदी एवं कमलराज सिंह भी साथ में थे।

इनका कहना है-

1. शासन स्तर से चित्रकूट में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता परीक्षण कराया जा रहा है। कंक्रीट की स्ट्रेंथ का परीक्षण रिबाउंड हैमर के माध्यम से किया गया है। जांच रिपोर्ट आयुक्त को सौंपी जाएगी। हमें आईएएस अनिकेत शांडिल्य की चिट्ठी की जानकारी नगर पंचायत से नहीं मिली है।

+ इंजी.दिनेश श्रीवास्तव

क्वालिटी मॉनीटर(रिटायर्ड ईएनसी)

2. निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शासन स्तर पर थर्ड पार्टी टेक्निकल कंसल्टेंट की नियुक्ति की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जाएगी।

इंजी.प्रदीप एस मिश्रा, ईएनसी (नगरीय प्रशासन)

Created On :   7 Jan 2026 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story