- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 7.84 लाख के मवेशियों से लोड ट्रक...
Satna News: 7.84 लाख के मवेशियों से लोड ट्रक जब्त, 2 पकड़ाए

Satna News: मझगवां पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन कर यूपी ले जाए जा रहे मवेशियों से लोड ट्रक को घेराबंदी कर पकडऩे के साथ 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है।
टीआई आदित्य नारायण सिंह धुर्वे ने बताया कि सोमवार की देर रात को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पिंडरा पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक यूपी 90 बीटी 7276 को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 42 भैंस-पड़ा क्रूरता पूर्वक लोड मिले, जिनकी कीमत 7 लाख 84 हजार रुपए निकाली गई।
नहीं पेश कर पाए खरीद और परिवहन के दस्तावेज
ऐसे में चालक एहसान पुत्र आशिक अली 28 वर्ष और उसके सहयोगी शमीम अली पुत्र महबूब अली 28 वर्ष, निवासी लहुरेटा, थाना नरैनी, जिला बांदा (यूपी) से खरीदी व परिवहन के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन आरोपी कोई भी कागज पेश नहीं कर पाए।
तब मवेशियों को कब्जे में लेते हुए नजदीकी गोशाला में सुरक्षित छोड़ा गया, तो वहीं 30 लाख कीमत के ट्रक को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कायमी कर जांच शुरू की गई है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई जय सिंह बागरी और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
Created On :   7 Jan 2026 1:30 PM IST












