- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- चोरी की बाइक से की थी चेन स्नेचिंग,...
Seoni News: चोरी की बाइक से की थी चेन स्नेचिंग, आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज कई प्रकरण

- चोरी की बाइक से की थी चेन स्नेचिंग
- आरोपी पर पूर्व में भी दर्ज कई प्रकरण
Seoni News: शहर में चेन स्नेचिंग और मोबाइल छीनने की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर निकला। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज मिले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो जुलाई को कांग्रेस कार्यालय के पास से स्कूटी सवार युवती से चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता लगा कि एक आरोपी बुधवारी में सराफा दुकान में सोने की चेन बेच रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ मेें उसने चेन स्नेचिंग और ३० जून को दलसागर तालाब के सामने स्कूटी से जा रही युवती का मोबाइल छीनने के अलावा ढीमरी मोहल्ला निवासी अपने रिश्तेदार कुलदीप बघेल की बाइक चोरी की घटना को स्वीकारा।
नंबर प्लेट बदलकर घूम रहा था-कोतवाली पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लखनवाड़ा थाना के पलारी निवासी सौरभ (२३) पिता राजकुमार बघेल के खिलाफ १२ प्रकरण दर्ज हैं। इनमें मारपीट के दस और एनडीपीएस एक्ट और जुआ एक्ट का एक-एक प्रकरण दर्ज है। उसके पास से सोने की चेन, चोरी की बाइक और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को पकडऩे की कार्रवाई में कोतवाली टीआई किशोर वामनकर, डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, एएसआई दिनेश रघुवंशी, देवेन्द्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी,चन्द्रप्रकाश अड़म, आरक्षक अमित रघुवंशी, अंकित देशमुख ,प्रतीक बघेल, जितेन्द्र बघेल, नीतेश राजपूत, कृष्ण कुमार भालेकर, विक्रम देशमुख, चन्द्रदीप हिवारे और चीता स्टाफ शामिल रहा।
Created On :   4 July 2025 6:04 PM IST