Seoni News: पिछले साल की अपेक्षा अब तक ज्यादा हुई बारिश, दिन भर बरसा पानी, देर शाम सिवनी में शुरु हुए झमाझम

पिछले साल की अपेक्षा अब तक ज्यादा हुई बारिश, दिन भर बरसा पानी, देर शाम सिवनी में शुरु हुए झमाझम
  • पिछले साल की अपेक्षा अब तक ज्यादा हुई बारिश
  • दिन भर बरसा पानी, देर शाम सिवनी में शुरु हुए झमाझम

Seoni News: जिले भर में मंगलवार को दिन भर पानी बरसा। सुबह से लेकर शाम तक रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। हालांकि बारिश को लेकर किसी प्रकार की परेशानी या कोई घटना सामने नहीं आई है। बारिश से ठंडक भी बढ़ गई है। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। स्थिति यह रही कि बाजारों में रेनकोट और छाते और तिरपाल की मांग बढ़ गई। देर शाम सिवनी में झमाझम बारिश शुरु हो गई थी।

ये है बारिश की स्थिति

भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में 1 जून से एक जुलाई तक 194.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सिवनी में 176.4, कुरई 54,बरघाट 97,केवलारी 238.4 ,छपारा 170,लखनादौन 236.3 ,धनौरा 204 और घंसौर विकासखंड मेंं 377 मिमी वर्षा, इस प्रकार कुल 1553.8 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष एक जुलाई तक कुल 1349.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।

Created On :   2 July 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story