- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मानसून को लेकर एक्शन में रेलवे,...
Seoni News: मानसून को लेकर एक्शन में रेलवे, संवेदनशील स्थल किए गए चिंहित, कर रहे विशेष निगरानी

- मानसून को लेकर एक्शन में रेलवे
- संवेदनशील स्थल किए गए चिंहित
- कर रहे विशेष निगरानी
Seoni News: मानसून के चलते रेलवे एक्शन में है। मानसून के दौरान सुगम व निर्बाध रेल सेवा के लिए अफसरों व रेल कर्मियों ने कमर कस ली है। इतवारी-छिंदवाड़ा-नैनपुर-सिवनी सहित अन्य सेक्शन में दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन ने प्री-मानसून तैयारियों के बाद अब मानसून के दौरान जलभराव से रेल यातायात बाधित होने की आशंका वाले संवेदनशील स्थलों की निगरानी बढ़ा दी है। डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता के निर्देश पर पहाडिय़ों से पटरी की ओर आने वाले बारिश के पानी को रोकने की व्यवस्था की गई है। बोल्डर स्खलन की आशंका वाले स्पॉट की विशेष निगरानी की जा रही है। अलग-अलग चिंहित स्थानों पर रेत, गिट्टी, पत्थर, खाली बोरियां आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। रेल अण्डरब्रिज (आरयूबी) में भरने वाले बारिश के पानी की तत्काल निकासी के भी इंतजाम किए गए हैं।
आरयूबी पर कर्मी तैनात
दक्षिण पूर्व मध्य रेल के नागपुर डिवीजन अंतर्गत कुल 34 आरयूबी आते हैं। इनमें 3 छिंदवाड़ा-सिवनी-नैनपुर सेक्शन पर भी हैं। सिवनी-नैनपुर के बीच पिछले साल कान्हीवाड़ा स्थित आरयूबी में बारिश का पानी भरने से आवाजाही काफी बाधित हुई थी। इस साल रेलवे ने आरयूबी में भरने वाले पानी को तत्काल निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आरयूबी में पानी निकासी के लिए पंप लगाए गए हैं। कुछ आरयूबी में सेंसर भी लगाए गए हैं, जो बारिश का पानी भरते ही पंप को चालू कर देंगे। वहीं जहां सेंसर नहीं लगे हैं, वहां रेल कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। ज्यादा पानी बरसते ही कर्मचारी तत्काल मौके पर जाकर पंप चालू करेंगे, ताकि बारिश का पानी निकल जाए और सडक़ यातायात बाधित न हो। अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी पानी निकासी के लिए पंप के इंतजाम किए गए हैं।
कराए गए सुधार कार्य
रेलवे ने मानसून पूर्व ही तैयारियां प्रारंभ कर दी थीं। सभी रेल रेल सेक्शनों में जलभराव के संभावित स्थानों, बोल्डर स्खलन की आशंका वाले पहाड़ी क्षेत्रों, पुलों एवं साइड ड्रेनों का गहन निरीक्षण कर आवश्यक सुधार कार्य कराए गए हैं। पानी की निकासी के लिए पाइपों की सफाई, ड्रेनों का डायवर्जन तथा पहाडिय़ों से आने वाले पानी को पटरियों से दूर रखने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।नालियों व ड्रेन प्रणाली के आसपास जमा कचरे को हटाकर सफाई कार्य कराया गया है। समपार फाटकों, रेल पुलों, रेल पथों, संरक्षा उपकरणों, ओएचई लाइन व सिग्नल प्रणाली की विशेष जांच व संधारण कार्य किया गया है।
इनका कहना है-
मानसून सत्र के दौरान रेल यात्रियों एवं सडक़ उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्री-मानसून तैयारियां भी युद्धस्तर पर पूर्ण की गई थीं।
- दिलीप सिंह, सीनियर डीसीएम,
नागपुर डिवीजन, दक्षिण पूर्व मध्य रेल
Created On :   2 July 2025 1:52 PM IST