- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- जिले की तीन थानों की पुलिस ने जुआ...
Seoni News: जिले की तीन थानों की पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश दी

- तीन थानों की पुलिस ने कलबोड़ी के पास की कार्रवाई
- पुलिस ने बताया कि कलबोड़ी के लालवीर मर्सकोले के खेत में रात में जुआ खिलाया जा रहा है।
Seoni News: जिले की तीन थानों की पुलिस ने कुरई के पास कलबोड़ी गांव में चल रहे जुआ फड़ पर दबिश दी। मौके से दस जुआरी दबोचे गए जबकि चार फरार हैं। आरोपियों से 70 हजार नकदी, एक कार, सात मोबाइल जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कलबोड़ी के लालवीर मर्सकोले के खेत में रात में जुआ खिलाया जा रहा है।
बरघाट एसडीओपी ललिल गठरे के नेतृत्व में कुरई, डूंडासिवनी और लखनवाड़ा थाना की पुलिस ने दबिश दी। कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
इन आरोपियों पर कार्रवाई-सिवनी के रानी दुर्गावती वार्ड निवासी विनायक पिता महेश मानाठाकुर,नन्दकिशोर पिता बाबुलाल रैकवार,तिलक वार्ड निवासी संजय पिता वीरसिंह सनोडिय़ा, शेख कादिर पिता शेख मोबीन,गणेश चौक निवासी दुर्गेश पिता रम्मुलाल नाविक ,घसियारी मोहल्ला निवासी शाहरूख पिता हैदर हुसैन, जनता नगर निवासी शाहिद पिता पीर खां ,खैरीटेक निवासी अंकित पिता शंकरलाल यादव , पटेलटोला बरघाट निवासी असलम पिता मस्तान शाह ,शाहिद पिता सरदार अहमद को दबोचा गया।
जबकि कलबोड़ी निवासी जुआ फड़ संचालक शुभम चंदेल , सब्जी मंडी सिवनी निवासी चांदी , तिलक वार्ड निवासी तिलक उर्फ तिलकराज चंदेल और मंगलीपेठ निवासी योगेश झा फरार हो गए।
कार्रवाई में ये रहे शामिल-कुरई थाना प्रभारी कृपालशाह टेकाम, डूंडासिवनी थाना प्रभारी सतीश तिवारी, लखनवाड़ा थाना प्रभारी चन्द्रकिशोर सिरामे, एसआई अजय जयसवाल, एएसआई देवेन्द्र जायसवाल, दुर्जन लाल सल्लाम, प्रधान आरक्षक शेखर बघेल, सुन्दर श्याम तिवारी, रेवाराम रघुवंशी, राजेश माथरे, संतोष उइके, महेन्द्र परतेती, संतोष धुर्वे, आरक्षक नीतेश राजपूत, कृष्णकुमार भालेकर, चंद्रदीप हिवारे, अविनाश पाण्डे, बालचंद नगरधने, प्रकाश उईके, अरुण कवरेती, मनोज सूर्यवंशी, मिथलेश पराडकर, शिवदीप ठाकुर और नीरज दुबे शामिल रहे।
Created On :   11 Jun 2025 5:52 PM IST















