Seoni News: दर्द से बेहोश गर्भवती को ट्रेन से उतारकर भिजवाया अस्पताल

दर्द से बेहोश गर्भवती को ट्रेन से उतारकर भिजवाया अस्पताल
  • नागपुर से शहडोल जा रही गाड़ी संख्या 11201 में
  • दर्द से बेहोश गर्भवती को ट्रेन से उतारकर भिजवाया अस्पताल

Seoni News: नागपुर से शहडोल जा रही गाड़ी संख्या 11201 में पति के साथ यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला दर्द से बेहोश हो गई। उसका स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ सिवनी पोस्ट का स्टाफ हरकत में आ गया। दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर ट्रेन के सिवनी पहुंचने पर ट्रेन के आगे के जनरल कोच में सवार महिला को उतारकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार बड़ा ताजबाग उमरेड नागपुर निवासी फिरोज खान अपनी गर्भवती पत्नी रुबीना खान (35) के साथ नागपुर से केवलारी जाने के लिए नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस में सवार हुआ था।

ट्रेन छिंदवाड़ा से सिवनी की ओर रवाना होने के बाद महिला का स्वास्थ्य खराब होने लगा। चक्कर, सिरदर्द की शिकायत के बाद वह अद्र्धबेहोशी की अवस्था में पहुंच गई। कोच में सवार एक यात्री ने इसकी सूचना रेलवे के नंबर पर दी। इसके बाद नागपुर रेलवे कंट्रोल के मैसेज पर आरपीएफ सिवनी पोस्ट प्रभारी विनोद साहू हरकत में आ गए। ट्रेन आने के पहले ही पोस्ट प्रभारी साहू और महिला आरक्षक ज्योति विश्वकर्मा प्लेटफार्म पर पहुंच गए। इसके बाद महिला को कोच से उतरवाकर स्ट्रेचर से बाहर लाया गया और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। रेलवे के अनुसार ‘ऑपरेशन मातृत्व सेवा के’ तहत आरपीएफ द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया।

Created On :   2 July 2025 2:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story