Seoni News: महुआ के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव

महुआ के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव
  • महुआ के पेड़ पर लटका मिला अधेड़ का शव

Seoni News: छपारा थाना अंतर्गत चिखली गांव में एक व्यक्ति ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि चिखली निवासी सालकराम (४८) पिता पिस्सू धुर्वे बुधवार की देर रात को शौच करने के लिए घर से निकला था। सुबह उसका शव गांव के पास ही महुए के पेड़ में फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी सालकराम ने आत्महत्या करने की धमकी परिवार के लोगों को दी थी। फिलहाल मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच की जा रही है।

गुमशुदा बच्चे को पुलिस ने परिजन को सौंपा

भास्कर न्यूज सिवनी & शहर के सुनारी वार्ड में गुरुवार की सुबह चार साल का बच्चा अचानक गुम हो गया। पुलिस को बच्चा घर से दूर घसियारी मोहल्ले में घूमता मिला। उसे थाना लाया गया। बाद में उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि सुनारी मोहल्ला निवासी विपिन चौरसिया का बेटा तेजस घर के सामने खेलते हुए भटककर दूसरे मोहल्ले पहुंच गया था।

Created On :   4 July 2025 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story