- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी...
Shahdol News: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी खुले में मांस की दुकान, बिक्री की अनुमति लेकर काटने लगे मांस

- मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी खुले में मांस की दुकान
- बिक्री की अनुमति लेकर काटने लगे मांस
- विरोध में सडक़ पर उतरे पर नागरिक
Shahdol News: बस स्टैंड के समीप खुले में मांस बिक्री और कटाई के विरोध में गुरूवार सुबह नागरिक सडक़ पर उतर आए। कार्रवाई की मांग की। जानकारी प्रशासन तक पहुंची तो पटवारी विजय विश्वकर्मा, नगर पालिका के स्वच्छता प्रभारी मोतीलाल सिंह, राजस्व शाखा प्रभारी मयंक मिश्रा व अन्य कर्मचारी स्पॉट पर पहुुंचे। यहां कर्मचारियों ने पाया कि मांस की बिक्री की अनुमति लेकर काटने का काम हो रहा है जो कि नियम विरूद्ध है। नागरिकों ने इस मामले में कार्रवाई पर उदासीन रवैये में गुस्सा भी जताया। नागरिकों का गुस्सा देखकर एक दुकान बंद करवाई गई। दूसरी ओर नागरिक सभी दुकानों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद कर्मचारी चले गए तो नागरिक विरोध दर्ज करवाने नगर पालिका पहुंचे। सीएमओ अक्षत बुंदेला से मिलकर समस्या बताई। यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि खुले में मांस की दुकानें नहीं चलनी चाहिए फिर यहां बस स्टैंड के समीप मुख्य मार्ग के किनारे ये दुकानें चल रही है और मांस काटकर बेचा जा रहा है।
आखिर बार-बार शिकायत के बाद भी इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। नागरिकों ने बताया कि यहां दुकान संचालन के लिए सुनियोजित तरीके से काम किया गया। पहले खाली पड़ी जमीन पर यह कहकर ठेला लगाया गया कि अंडे की दुकान संचालित करेंगे। इसके बाद एक दुकानदार ने बिरयानी की दुकान चलाने के लिए जगह तय करने की बात कही। बाद में यहां मांस की दुकान संचालन की तैयारी हो गई। पहले मांस बेचा गया और सडक़ किनारे ही काटने का काम किया जा रहा है। यहां पर्दा भी लगा है तो वह भी नाम मात्र का है। नागरिकों की मांग पर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि कार्रवाई के लिए एक टीम गठित कर रहे हैं। जो एसडीएम से मार्गदर्शन लेकर काम करेगी। बसस्टैंड के समीप किसी भी दुकानदार को मांस काटने की अनुमति नहीं दी गई है। एक दुकान बंद करवाई गई है। आगे टीम की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   23 May 2025 4:44 PM IST