- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- एक घर पर बुल्डोजर चलाने को अध्यक्ष...
Shahdol News: एक घर पर बुल्डोजर चलाने को अध्यक्ष ने बताया सीएमओ की मनमानी

- इस बीच नगर पालिका कर्मचारियों ने नोटिस जारी कर दबाव बनाने की भी कोशिश की।
- पीड़ित ने मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की मांग की है।
Shahdol News: वार्ड क्रमांक 38 कल्याणपुर रोड पर बुधवार को नगर पालिका अमले ने लक्ष्मी कनौजिया के निर्माणाधीन मकान पर बुल्डोजर चलाकर निर्माण तोड़ दिया। इस निर्माण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने सीएमओ अक्षत बुंदेला को आड़े हाथ लिया। अध्यक्ष ने कहा जिस जमीन पर निर्माण हुआ उसके खसरे में रिहायशी भवन दर्ज है। 2014 में रजिस्ट्री हुई तो उसके बाद अब जाकर मकान का निर्माण किया जा रहा है।
सीएमओ का कहना है कि मौके पर व्यवसायिक भवन का निर्माण हो रहा था और परमिशन नहीं ली गई थी। नपाध्यक्ष ने कहा कि सीएमओ के इस बयान पर सवाल इसलिए भी उठ रहा है कि भवन जब बन रहा है तो सीएमओ ने कैसे अंदाजा लगा लिया उसका उपयोग रिहायशी नहीं होगा। इसके अलावा परमिशन नहीं लिया गया तो शहर में सैकड़ों ऐसे मकान बने जो बिना अनुमति के बने और सीएमओ ने कम्पाउंडिंग लगाकर उन निर्माण को वैध किया।
अब अगर एक निर्माण को इस तरह से तोड़ा गया है तो पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। सीएमओ द्वारा शहर में जिन दूसरे मकानों पर कम्पाउंडिंग कर वैध किया गया है उन निर्माण की भी जांच होनी चाहिए। नियमों का पालन करने में मनमानी करना कहीं भी उचित नहीं है। इधर, मकान टूटने से परेशान लक्ष्मी कनौजिया ने बताया कि उनके पति जनपद में कर्मचारी हैं और एक-एक पैसे इकट्ठा कर मकान का निर्माण करवा रहे थे।
इस बीच नगर पालिका कर्मचारियों ने नोटिस जारी कर दबाव बनाने की भी कोशिश की। जुगाड़ का रास्ता अपनाने कहा। चूकि पैसे ज्यादा नहीं थे इसलिए किसी की बात नहीं मान सके और बुधवार को बिना सूचना दिए ही मकान तोड़ दिया गया। ताज्जुब की बात है कि नगर पालिका ने सुबह बुल्डोजर चलाया और शाम को नोटिस चस्पा करने आए थे। पीडि़त ने मामले में सीएमओ पर कार्रवाई की मांग की है।
Created On :   10 July 2025 1:21 PM IST