- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वनकर्मियों से धक्का-मुक्की कर छुड़ा...
Shahdol News: वनकर्मियों से धक्का-मुक्की कर छुड़ा ले गए दो डग्गी, मुरूम का अवैध परिवहन करने वालों का दुस्साहस, रेंजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

- वनकर्मियों से धक्का-मुक्की कर छुड़ा ले गए दो डग्गी
- मुरूम का अवैध परिवहन करने वालों का दुस्साहस
- रेंजर की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
Shahdol News: कोतवाली अंतर्गत शहर में स्थित नरसरहा डिपो के समीप 9 जुलाई की दोपहर सवा 3 बजे वनकर्मियों द्वारा दो डग्गी वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4623 व एमपी 65 जीए 2186 को मुरूम का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर पंचनामा आदि की कार्रवाई की जा रही थी। इसी दौरान दोनों डग्गी वाहन को वनकर्मियों के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की कर जबरिया छुड़ाकर ले जाने का मामला सामने आया है। शहडोल रेंजर रामनरेश विश्वकर्मा की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों में लकी साहू उर्फ आकाशदीप साहू निवासी घरौला मोहल्ला, अमन रिछारिया, विजय प्रजापति, अनुराग मिश्रा व भोले यादव शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार रेंजर द्वारा शिकायत में बताया गया कि 9 जुलाई को विजय कुमार प्रजापति कार्यवाहक वनपाल ने साथी स्टॉफ गंगा प्रसाद बैगा कार्यवाहक उप वन क्षेत्रपाल, मनोज सिंह वन सरक्षक, राजकुमार पयासी वनरक्षक, पंकज सिंह स्थायी कर्मी व केशव प्रसाद स्थाई कर्मी के साथ नरसरहा डिपो गेट के समीप से गुजरने वाले डग्गी में रेत व मुरूम लोड वाहनों की जांच का अभियान चलाया। तभी दो डग्गी में अवैध मुरूम का परिवहन पाए जाने पर वाहनों को नरसरहा डिपो ले जाने कहा गया। इसी दौरान मौके पर फायदा उठाते हुए दोनों डग्गी के ड्राइवर भाग गए। इसके 15 मिनट बाद लकी साहू साथियों के साथ आया और वाहन चेकिंग में लगे दलबल के साथ धक्का मुक्की की। विजय प्रजापति द्वारा वीडियो बनाने के दौरान मोबाइल भी छीन लिया। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि रेंजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र में इस प्रकार की ऐसी पहली घटना है। इसको लेकर विभागीय कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।
Created On :   13 July 2025 5:49 PM IST