- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ताजिया...
Shahdol News: कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ताजिया जुलूस में लंगर के दौरान चाकूबाजी

- घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजनों ने चौक पर शव रखकर किया प्रदर्शन
- पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि तीन संदेहियों की गिरफ्तारी हुई है।
- बुढ़ार चौक पर शव यात्रा रोककर प्रदर्शन के दौरान पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई।
Shahdol News: कोतवाली थानाक्षेत्र अंतर्गत पुरानी बस्ती पंचगांव रोड में कबाड़ी के घर के समीप रविवार रात ताजिया जुलूस से पहले लंगर वितरण के दौरान विवाद और चाकूबाजी में 19 वर्षीय देवराज वंशकार घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया और इलाज के दौरान सोमवार सुबह देवराज की मौत हो गई। युवक की मौत से वंशकार समाज के लोग आक्रोशित हो गए।
शव यात्रा के दौरान सोमवार दोपहर बुढ़ार चौक पर शव रखकर विरोध दर्ज कराई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। इस दौरान शांतिपूर्ण शव यात्रा निकालने के लिए सीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी, सोहागपुर भूपेंद्रमणि पांडेय, कोतवाली स्टॉफ रामराज पांडेय, रजनीश तिवारी सहित बड़ी संख्या में तैनात जवानों से शांतिपूर्ण शव यात्रा निकालने के लिए समझाइश दी।
पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को बताया कि तीन संदेहियों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों की उम्र 18 वर्ष से कम है, इसलिए नाम उजागर नहीं किया गया। संदेहियों का बदला हुआ नाम इमरान, समीम और शानू है।
देवराज के घायल होने को लेकर दोस्तों ने बताया कि लंगर लेने के दौरान वह अचानक किसी दूसरे के उपर गिर गया और उसी से विवाद की स्थिति निर्मित हुई। तभी कुछ लोगों ने बिना देखे सुने ही चाकू निकालकर वार कर दिया। यह पूरा विवाद दो मिनट ही चला और देवराज के घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए दोस्त मेडिकल कॉलेज ले गए।
पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
बुढ़ार चौक पर शव यात्रा रोककर प्रदर्शन के दौरान पीछे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और पूरे समय शव यात्रा के साथ चले। बुढ़ार चौक स्थित मुक्तिधाम में शवयात्रा पहुंची तो वहां भी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे और अंतिम संस्कार तक शांति व्यवस्था बनाए रखने की कोशिशों में जुटे रहे।
Created On :   10 July 2025 2:24 PM IST