shahdol News: जयसिंहनगर में दिनदहाड़े जज के घर से 3 लाख के जेवरात ले उड़े

जयसिंहनगर में दिनदहाड़े जज के घर से 3 लाख के जेवरात ले उड़े

shahdol News । जिले में बेखौफ हो चुके चोरों ने जयसिंहनगर में जज के घर पर ही हाथ साफ कर दिया। बुधवार दोपहर हुई इस वारदात की जानकारी तकब लगी, जब जज साहिबा शाम को अपने घर पहुंचीं। हासिल जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर न्यायालय में प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री कीर्ति उइके अपने शहडोल-रीवा मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय आवास में रहती हैं। सुबह 10 बजे वे कोर्ट को रवाना हुईं। घर को बंद देख दिन में चोरों ने उनके घर पर धावा बोला और करीब तीन लाख रुपए के जेवरात ले उड़े। सुश्री उइके न्यायालय कार्य के बाद शाम के वक्त जब वापस अपने घर पहुंचीं, तो घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखा सोने का एक ब्रेसलेट, कान का झुमका एवं चांदी के जेवरात चोरी हो चुके थे। उन्होंने घटना की जानकारी थाना प्रभारी को दी। जज के घर दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। हडक़ंप इसलिए ज्यादा मचा क्योंकि कुछ महीने पहले ही शहडोल संभागीय मुख्यालय पर भी एक जज के घर को चोर अपना निशाना बना चुके थे। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

एसपी से जवाब-तलब करेंगे आईजी

जिले में दम तोड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर एसपी रामजी श्रीवास्तव से बात करना चाही लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। जबलपुर के साथ शहडोल जोन का भी प्रभार संभाल रहे आईजी प्रमोद वर्मा ने जरूर एसपी से जवाब-तलब करने की बात कही। आईजी वर्मा ने कहा कि शहडोल में चोरी के बढ़ते मामलों को लेकर एसपी से बात करते हैं। दिखवाते हैं कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाने क्या किया जा

Created On :   30 Oct 2025 11:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story