Shahdol News: मेन रोड में ही दौड़ रहा खतरे का करंट

मेन रोड में ही दौड़ रहा खतरे का करंट
डिवाइडर पर लगे ट्रांसफार्मर के फ्यूज बाक्स खुले हैं, दोपहिया वाहन चालक अनियंत्रित हुए तो सीधे करंट की चपेट में आएंगे

Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां न्यू गांधी चौक से बुढ़ार चौक के बीच मुख्य बाजार क्षेत्र के मेन रोड में ही खतरे का करंट दौड़ रहा है। एचडीएफसी बैंक के सामने से लेकर मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने दो स्थान मिलाकर महज 5 सौ मीटर की दूरी पर तीन ऐसे स्थान हैं, जहां ट्रांसफर के फ्यूज बाक्स को बंद नहीं किया गया।

जानकार बताते हैं, कि शहर में आवागमन के लिहाज से यह चौबीसों घंटे आवाजाही वाला मार्ग है। ऐसे में कोई दोपहिया वाहन चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा तो शरीर के अंदर सीधे फ्यूज बाक्स में खुले तार से टकराएगा। वाहन चालकों ने दैनिक भास्कर को बताया कि खुले डीटीआर (फ्यूज) बाक्स को ढंकने के लिए बिजली विभाग के एई टाउन से कई बार कहा पर ध्यान नहीं दिया गया।



Created On :   30 Oct 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story