Shahdol News: नियम विरूद्ध रजिस्ट्री करवाने वाले 5 प्रोवाइडर के लाइसेंस निलंबित

नियम विरूद्ध रजिस्ट्री करवाने वाले 5 प्रोवाइडर के लाइसेंस निलंबित
  • कलेक्टर केदार सिंह ने यह कार्रवाई बुधवार को की
  • 5 ई-पंजीयन सर्विस प्रोवाइडरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

Shahdol News: भू-माफिया के इशारे पर कलेक्टर की बिना अनुमति रजिस्ट्री करवाने से लेकर दूसरे अन्य नियमों को ताक पर रखकर रजिस्ट्री व पॉवर ऑफ अटार्नी करवाने वाले 5 ई-पंजीयन सर्विस प्रोवाइडरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। कलेक्टर केदार सिंह ने यह कार्रवाई बुधवार को की।

इनके लाइसेंस निलंबित

- मो. सैफ अंसारी- मृतक के स्थान पर किसी अन्य को खड़ा कर रजिस्ट्री करवाई।

- अभिषेक कुमार गुप्ता - हाईकोर्ट में प्रकरण विचाराधीन होने के बाद भी रजिस्ट्री।

- गंगा सागर सिंह - कलेक्टर की बिना अनुमति व पॉवर ऑफ अटार्नी निरस्त होने के बाद भी रजिस्ट्री करवाई।

- प्रीति शुक्ला - मुख्तियारनामा नहीं होने के बाद भी विक्रय पत्र तैयार कर रजिस्ट्री करवाई।

- स्वरूप सरकार - विशिष्ट ग्राम पंचगांव में जमीन की रजिस्ट्री बिना परमिशन करवाई।

Created On :   11 Sept 2025 1:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story