- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- हॉस्टल में खराब खाने की परेशानी...
Shahdol News: हॉस्टल में खराब खाने की परेशानी बताने छात्रों ने निकाला 7 किलोमीटर पैदल मार्च

- छात्रों को खराब खाना परोसने वाले ठेकेदार को सात दिन के भुगतान में कटौती कर दी गई।
Shahdol News: एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल (इआरएमएस) हर्री में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र यहां प्रतिदिन परोसे जा रहे खराब खाने के साथ ही दूसरी अव्यवस्थाओं से ऐसे परेशान हुए कि कलेक्टर को समस्या से अवगत कराने सोमवार सुबह स्कूल से कलेक्ट्रेट तक सात किलोमीटर का पैदल मार्च निकाल दिया। कतार में चलते हुए छात्र दोपहर में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर डॉ. केदार सिंह से मुलाकात कर बारी-बारी से परेशानी बताई।
कलेक्टर ने पहले तो छात्रों को पानी पिलवाया फिर आराम से समस्या सुनी। सभी छात्रों की बातें सुनकर फौरन ही जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान सभाकक्ष में एसडीएम अरविंद शाह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, डीपीसी अमरनाथ सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
कलेक्टर ने की ये कार्रवाई- > छात्रों को खराब खाना परोसने वाले ठेकेदार को सात दिन के भुगतान में कटौती कर दी गई।
> आगे से खराब खाने की शिकायत मिली तो एक माह का भुगतान रोक दिया जाएगा। एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी।
> बच्चों के साथ विद्यालय के शिक्षक भी कलेक्ट्रेट पहुंचे। हालांकि शिक्षक बच्चों की सुरक्षा को ध्यान पर रखते हुए यहां तक आए थे, फिर भी स्कूल में नहीं होने पर कलेक्टर ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। इसके पीछे कलेक्टर ने यह भी कहा कि समस्या बड़ी थी शिक्षकों को सूचित करना था। हम स्वयं विद्यालय आ जाते। बच्चों को इतनी दूर पैदल चलवाना ठीक नहीं है।
> बच्चों ने बताया कि विद्यालय में परेशानी बताने पर प्राचार्य श्रद्धानंद दुबे का रवैया ठीक नहीं रहता है। वे परेशानी सुनाने वाले पर ही कार्रवाई की बात करते हैं। प्राचार्य के तानाशाही रवैये पर कलेक्टर ने जांच के निर्देश दिए। संबंधितों के बयान लिए जा रहे हैं। विस्तृत जांच रिपोर्ट उपरांत कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।
> बच्चों ने बताया कि दलिया अच्छी नहीं लगी तो उन्होंने शिकायत की। इस पर प्राचार्य ने गुणवत्ता में सुधार करने के बजाय दलिया खिलवाना ही बंद करवा दिया।
Created On :   2 Sept 2025 1:38 PM IST