Shahdol News: किसानों की परेशानी से बेखबर प्रशासन, बेमौसम बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान

किसानों की परेशानी से बेखबर प्रशासन, बेमौसम बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान
बेपरवाही..पड़ोसी जिला अनूपपुर में कलेक्टर ने पहले ही जारी किए सर्वे के निर्देश

Shahdol News: जिले में 26 से 31 अक्टूबर तक 6 लगातार बेमौसम बारिश के बाद जिलेभर में किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान हुआ। कई किसानों के खेत में पानी भर गया और धान की पकी फसल तेज हवा से गिरी तो बालियां खराब हो गई। कई किसानों के खेत में ही धान अंकुरित होने की स्थिति में पहुंच गई। इधर, किसानों की परेशानी पर प्रशासन का रवैया ऐसा है कि बारिश के 8 दिन बाद भी सर्वे का आदेश जारी नहीं हुआ।

किसानों की परेशानी पर बेपरवाही का यह आलम तब है जब पड़ोसी जिले में अनूपपुर में कलेक्टर ने 31 अक्टूबर को ही सर्वे आदेश जारी कर दिया। इस बीच शहडोल जिला प्रशासन द्वारा सर्वे आदेश जारी करने से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना है कि मौथा तूफान के कारण कार्तिक माह में किसानों को तब तेज बारिश का सामना करना पड़ा, जब अमूमन मौसम सूखा रहता है और इस समय किसान खलिहान में धान मिसाई की तैयारी कर रहे होते हैं।

बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी खेत तक नहीं पहुंचे

किसानों ने बताया कि उनकी परेशानी पर अनदेखी का आलम यह है कि जिन किसानों ने फसल बीमा करवाया है तो बीमा कंपनी के प्रतिनिधि भी नुकसान का आकलन करने खेत तक नहीं पहुंच रहे हैं। रविवार को मौसम साफ रहा और आगे बारिश नहीं हुई तो किसान धान की कटाई करेंगे। ऐसे में एक या दो दिन में बीमा कंपनी के प्रतिनिधि खेत नहीं पहुंचे तो नुकसान ऑकलन कैसे करेंगे और समय पर नहीं पहुंचने से किसानों को धान की फसल कटाई के लिए इंतजार करना पड़ा तो नुकसान और ज्यादा होगा।

Created On :   3 Nov 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story