Shahdol News: सरकारी आयोजनों के कामों में मनमाने बिलों को लेकर सुर्खियों में शहडोल

सरकारी आयोजनों के कामों में मनमाने बिलों को लेकर सुर्खियों में शहडोल
  • यह शहडोल है जनाब ! यहां सचिव टीआई को फोन पर रिश्वत का ऑफर दे देते हैं
  • अवैध उत्खनन करने वाले आरोपी वन विभाग की टीम को देकर भाग निकले।

Shahdol News: ग्राम पंचायतों में होने वाले सरकारी आयोजनों, कार्यालयीन व्यय तथा मटेरियल सप्लाई आदि के कामों में मनमाने बिलों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले शहडोल जिले के एक ग्राम सचिव का अनोखा कारनामा सामने आया है। जयसिंहनगर जनपद की कुदरी पंचायत के सचिव ने तो सीधी थाना के टीआई को फोन पर ही रिश्वत का ऑफर दे डाला। कुदरी के सचिव हेमराज कहार इससे इंकार करते हैं। इस इंकार के बीच सीधी टीआई राजकुमार मिश्रा इस मामले को लेकर जयसिंहनगर जनपद के सीईओ के पास जा रहे हैं।

मामला रेत के काले कारोबार से जुड़ा

पूरा मामला प्रतिबंधित अवधि (रैनी सीजन-1 जुलाई से 30 सितंबर) अवधि में रेत के अवैध उत्खनन तथा परिवहन से जुड़ा हुआ है। बुधवार सुबह सीधी पुलिस ने सुबह 7:50 बजे जिले के सीधी थानाक्षेत्र अंतर्गत बीहरधार नाला से रेत चोरी करते एक बिना नंबर ट्रैक्टर को पकड़ा। टैक्टर चालक पारस साहू जगड़ा की ओर रेत ले कर जा रहा था। जब्त ट्रैक्टर जगड़ा गांव में रहने वाले जयसिंहनगर जनपद के कुदरी ग्राम पंचायत सचिव हेमराज कहार के बेटे का होने की बात सामने आई। एक घंटा बाद ही करीब नौ बजे सचिव हेमराज ने थाना प्रभारी को फोन लगाया और कहा कि ‘ले देकर मामले को सलटाइये’।

ऐसा पंचायत में चलता होगा

एक सरकारी कर्मचारी द्वारा रिश्वत की पेशकश, टीआई राजकुमार मिश्रा को नगवार गुजरी। उन्होंने सचिव को दो टूक कहा कि ‘ऐसा पंचायत में चलता होगा। थाने में नहीं चलता’, इतना कहकर फोन काट दिया। टीआई मिश्रा ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि ट्रैक्टर के दस्तावेज मंगवाए हैं। गुरूवार को सचिव की हरकतों से जनपद सीइओ जयसिंहनगर को अवगत कराएंगे। दूसरी ओर पंचायत सचिव हेमराज का कहना है कि टीआई से उसकी बात नहीं हुई है। उन्होंंने यह जरूर स्वीकार की उनका बेटा ट्रैक्टर चलवाता है। ट्रैक्टर अन्नू बाई बर्मन के नाम पर है। ट्रैक्टर चालक पीएम आवास निर्माण के लिए रेत लेकर आ रहा था।

उमरिया : जंगल से निकले नाले से रेत का अवैध खनन

उमरिया में जंगल से निकले बरसाती नालों से रेत का बेधडक़ अवैध खनन हो रहा है। वन विकास निगम के परिक्षेत्र में आने वाले बड़ेरी व बरबसपुर में डेंगहरा नाले के आसपास मुख्य मार्ग किनारे सागौन की नर्सरी है। गांव के कच्चे मार्ग का इस्तेमाल कर यहां से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। बुधवार को निगम की टीम ने दबिश देकर डेंगहरा नाले से रेत निकालतं दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। अवैध उत्खनन करने वाले आरोपी वन विभाग की टीम को देकर भाग निकले।

परियोजना परिक्षेत्र उमरिया के रेंज आफीसर ने रेत के अवैध उत्खनन की पुष्टि करते हुए बताया कि, डेंगहरा नाला कक्ष क्रमांक पीएफ 817 में आता है। पौधरोपण के कारण यहां गौणखनिज में प्रतिबंध है। रेत में खड़े दो ट्रैक्टरों को वन विकास निगम की टीम ने अभिरक्षा में ले लिया है। ट्रैक्टरों को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर लाया गया। फरार हुए मजदूरों और ड्राइवरों की पहचान के लिए जांच की जा रही है। वाहनों के संबंध में उनके पंजीयन व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

Created On :   11 Sept 2025 1:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story