- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बांधवगढ़ में हाथी महोत्सव को लेकर...
Shahdol News: बांधवगढ़ में हाथी महोत्सव को लेकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने शुरू की तैयारी

- हाथियों की होगी आवभगत, भोजन में पसंद का रखा जाएगा पूरा ख्याल
- आयोजन को खास बनाने के लिए अभी से ही काम बांटकर जिम्मेदारियां तय की जा रही है।
Shahdol News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रबंधन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे 15 हाथियों की खास आवभगत के लिए होने वाले हाथी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। ये हाथी उन 60 से ज्यादा जंगली हाथियों से अलग हैं जो बांधवगढ़ में स्वछंद विचरण कर रहे हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस बार आयोजन की तारीख 24 से 30 सितंबर नियत की है। आयोजन को खास बनाने के लिए अभी से ही काम बांटकर जिम्मेदारियां तय की जा रही है।
टाइगर रिजर्व के संचालक अनुपम सहाय के अनुसार हाथी महोत्सव भारत की सांस्कृतिक विरासत में हाथियों के महत्व को दर्शाने वाला एक संवेदनशील और समर्पित प्रयास है। यह आयोजन बांधवगढ़ में जंगली हाथियों के लगातार निवास करने के कारण उनके विषय में जन जागरूकता बढ़ाने तथा उनकी सेवा, देखभाल और संरक्षण के लिए हमारे उत्तरदायित्व की याद दिलाता है।
टाइगर रिजर्व के ताला गेट मुख्य द्वार पर होने वाले महोत्सव के दौरान कैंप में हाथियों के स्वास्थ्य, देखभाल और मानसिक सुकून को बढ़ावा देने के लिए सात दिनों तक उन्हे विश्राम दिया जाए। हाथियों के लिए विशेष उपचार, पोषण और मनोरंजन की व्यवस्था भी की जाएगी। हाथियों को खनिज युक्त आहार, पारंपरिक भोज्य वस्तुओं से लेकर कीचड़ स्नान, तालाब में जल क्रीड़ा और वन भ्रमण करवाया जाएगा।
इस दौरान महावतों और सहायकों के लिए व्यवहार, प्रशिक्षण और देखभाल से संबंधित कार्यशालाएं होगी। जंगली हाथियों व दूसरे वन्य प्राणियों के प्रबंधन में कैंप हाथियों की उपयोगिता तथा संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जाएगा। आगंतुकों को हाथियों की देखभाल की प्रक्रिया को नजदीक से समझने और अनुभव करने का अवसर मिलेगा।
Created On :   13 Sept 2025 6:54 PM IST