Shahdol News: केशवाही की घटना के विरोध में प्रदर्शन, निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

केशवाही की घटना के विरोध में प्रदर्शन, निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
चौकी प्रभारी केशवाही, एसपी हटाओ के लगे नारे

Shahdol News: केशवाही की घटना के विरोध में सर्व हिंदू समाज शहडोल के बैनर तले शुक्रवार दोपहर भगत सिंह व्यवसायिक परिसर से रैली निकाली गई तो इसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रैली भगत सिंह व्यवसायिक परिसर (पुराना बस स्टैंड) से निकलकर जयस्तंभ चौक पहुंची। इस बीच रैली में शामिल लोगों ने केशवाही चौकी प्रभारी और एसपी हटाओ के नारे लगाए।

रैली के कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वार पर पहुंचते ही कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसपी रामजी श्रीवास्तव बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे। मौजूद लोगों ने उन्हे ज्ञापन सौंपा और केशवाही की घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर ठोस कार्रवाई की मांग की। रैली में जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी, जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह और ब्यौहारी विधायक शरद कोल सहित बड़ी संख्या में सभ्रांत नागरिक शामिल हुए।

दिए हैं जांच के निर्देश

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया कि ज्ञापन में शामिल बिंदुओं की जांच चल रही है। जांच पूरी होते ही कार्रवाई की जाएगी।

केशवाही में चला घटनाक्रम और उठते सवाल

3 अक्टूबर की शाम 7 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मस्जिद के समीप पहुंचते ही पत्थर चलने से गौरी सिंह, बाबी सिंह व पूनम सोनी घायल हो गईं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और केशवाही चौकी पहुंचकर पत्थर मारने वालों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज की पर आगे की कार्रवाई को लेकर सक्रियता नहीं दिखाई।

4 अक्टूबर की सुबह 9 बजे केशवाही बाजार बंद कर जुलूस में पत्थरबाजी करने वालों पर कार्रवाई के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां प्रदर्शनकारी और पुलिस एसडीओपी व बुढ़ार थाना प्रभारी के बीच विवाद के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर ही लाठी चार्ज कर दिया।

5 अक्टूबर को केशवाही चौकी में उन 10 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई जो जुलूस में पत्थरबाजी की घटना के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इनमें राहुल प्रजापति, दीपू गर्ग, संतोष, आदर्श मिश्रा, अजीत सिंह कंवर, विवेक सोनी, अजय तिवारी, सागर तिवारी, रामजी सोनी व अन्य शामिल रहे। इस दिन तक पत्थरबाजों के नहीं पकड़े जाने और पत्थरबाजी का विरोध करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने से लोगों में गुस्सा रहा।

5 अक्टूबर की रात को ही केशवाही चौकी पुलिस ने दीपू त्रिपाठी को घर से जबरिया उठाया और घर के बाहर से गाड़ी तक लाते जमकर मारपीट की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद केशवाही चौकी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे तो यह भी कहा जा रहा है कि केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झारिया को युवक को उठाने के निर्देश आखिर किसने दिए थे।

6 अक्टूबर को पूरे घटनाक्रम पर जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी और जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह ने प्रभारी आईजी सविता सोहाने से मिलकर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। इस मुलाकात के कुछ घंटे बाद केशवाही चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर पांडेय व रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव और मनोज को लाइन अटैच किया गया।

8 अक्टूबर को केशवाही चौकी पुलिस ने 3 अक्टूबर की शाम 7 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें लल्लू कबाड़ी उर्फ रहमत अली, मोहम्मद फिरोज खान व मोहम्मद शकील तीनों निवासी केशवाही है। पुलिस ने बताया कि चार-पांच अन्य लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।

Created On :   11 Oct 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story