- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- उमरिया : केंद्रीय मंत्री मुरुगन के...
shahdol News: उमरिया : केंद्रीय मंत्री मुरुगन के प्रोटोकॉल में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही

शहडोल। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन के प्रोटोकॉल में उमरिया जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। डॉ. मुरुगन को कटनी में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में शामिल होना था। तय कार्यक्रम अनुसार मंत्री मुरुगन मंगलवार को विशेष विमान से दिल्ली से उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे लेकिन उन्हें रिसीव करने तथा प्रोटोकॉल के अनुसार स्वागत करने जिला प्रशासन का कोई अधिकारी हवाई पट्टी नहीं पहुंचा। करीब दस मिनट तक मंत्री मुरुगन हवाई पट्टी पर रहे और आयोजकों तथा भाजपा की ओर से हवाई पट्टी पर रिसीव करने पहुंचे कटनी जिले के पार्टी कोषाध्यक्ष अर्पित अग्रवाल से भेंट व चर्चा की। इस दौरान भी प्रशासन का कोई अफसर वहां नहीं पहुंचा और मंत्री मुरगन कार से कटनी निकल गए। कटनी पहुंचकर उन्होंने उमरिया जिला प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई। यहीं नहीं उमरिया में प्रोटोकॉल नहीं मिलने से खफा डॉ. मुरुगन ने व्हाया उमरिया दिल्ली वापसी करने के बजाय व्हाया जबलपुर रवाना हुए।
किस अफसर की ड्यूटी लगी थी किसी को पता नहीं
केन्द्रीय मंत्री के आगमन पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं होने तथा उन्हें रिसीव व स्वागत करने जिला प्रशासन के किसी भी अफसर के नहीं पहुंचने को लेकर जब कलेक्टर (उमरिया) धारणेंद्र जैन से सवाल पूछा तो उन्होंने प्रोटोकॉल अधिकारी से बात करने को कहा। उमरिया जिला के प्रोटोकॉल अधिकारी एडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने केंद्रीय मंत्री के आगमन को लेकर अधिकारी की ड्यूटी लगाने की बात तो कही लेकिन किसकी ड्यूटी लगाई गई थी, वे नहीं बता सके। उन्होंने यह जरूर कहा कि मैं दुर्घटना में घायल हुए बांधवगढ़ एसडीएम अंबिकेश सिंह को देखने गया हुआ था। बांधवगढ़ के प्रभारी एसडीएम कमलेश के. नीरज ने बताया कि ऐसे मौकों पर अतिथि को रिसीव करने के लिए अमूमन तहसीलदार की ड्यूटी लगती है।
Created On :   25 Nov 2025 10:50 PM IST












