Shahdol News: दो पंचायत सचिव निलंबित, 9 का एक माह का वेतन कटा

दो पंचायत सचिव निलंबित, 9 का एक माह का वेतन कटा
  • निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय जनपद सोहागपुर नियत किया गया है।
  • दो पंचायत सचिव को कलेक्टर ने निलंबित किया है।

Shahdol News: पीएम जनमन योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी भवन निर्माण में लेटलतीफी व अनियमितता की शिकायत पर जांच उपरांत दो पंचायत सचिव को कलेक्टर ने निलंबित किया है। इनमें जनपद बुढ़ार के ग्राम पंचायत बहगढ़ सचिव मान सिंह पाव व गोहपारू जनपद के ग्राम पंचायत पलसउ सचिव प्यारे लाल सिंह शामिल हैं। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय जनपद सोहागपुर नियत किया गया है।

पीएम जनमन योजना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में अनियमितता पर 9 सचिव और 1 रोजगार का एक माह का वेतन कटौती की गई है। इनमें पाथर सचिव आशा सिंह, बरहा दउआ सिंह, कोठीगढ़ जगमोहन सिंह गोंड़, बतौड़ी श्याम लाल चतुर्वेदी, बनसुकली राकेश कुमार उरमलिया, देवरी रमाकांत द्विवेदी, खरपा विवेक कुमार मिश्रा, सरवाहीकला प्रमोद कुमार साहू, धनौरा बृजेंद्र जायसवाल तथा खोह ग्राम रोजगार सहायक नीलमणि बंजारा शामिल हैं।

Created On :   11 Sept 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story