T20 WC 2026: बांग्लादेश का एक और नया ड्रामा, वेन्यू के बाद अब ग्रुप बदलने की मांग की, C से B में शिफ्ट करने को कहा, पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 फरवरी से शुरु हो रहे टी20 वर्ल्डकप को लेकर बांग्लादेश और भारत क्रिकेट बोर्ड के बीच विवाद चल रहा है। बांग्लादेश का कहना है कि वो खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर भारत में नहीं खेलना चाहता है। वो इस बात पर अड़ा हुआ है कि उसके मैच भारत की जगह टूर्नामेंट के सह-मेजबान श्रीलंका में हों। इसी क्रम में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक और मांग रख दी है। बोर्ड ने कहा है कि उसे वर्ल्डकप के ग्रुप-C की जगह दूसरे ग्रुप-B में रखा जाए।
बीसीबी का तर्क है कि ऐसा होने पर बांग्लादेश को अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलने होंगे, इससे खिलाड़ियों की यात्रा और सुरक्षा से जुड़ी दिक्कतें कम होंगी। यह प्रस्ताव 17 जनवरी को ढाका में हुई आईसीसी के अधिकारी के साथ मीटिंग में बांग्लादेश बोर्ड ने रखा। बोर्ड का कहना है कि उनकी टीम को आयरलैंड की जगह ग्रुप-B में शामिल करने से टूर्नामेंट के आयोजन में ज्यादा बदलाव नहीं करने पड़ेंगे। साथ ही बांग्लादेश के मैच भी एक ही देश में होस्ट कर लिए जाएंगे।
यह भी पढ़े -अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाना अनजाने में हुआ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
मौजूदा शेड्यूल पर नजर डालें तो आयरलैंड जो कि ग्रुप-बी है, उसे अपने मुकाबले श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ कोलंबो में खेलने हैं। टीम का अंतिम मैच कैंडी में जिम्बाब्वे से होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने मौजूदा ग्रुप-सी में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेलने हैं, वहीं एक ग्रुप मैच मुंबई में नेपाल के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़े -आईसीसी से बातचीत में बीसीबी अड़ा, पुरुष टी20 विश्व कप मैच श्रीलंका स्थानांतरित करने की मांग दोहराई
बीसीसीआई और बीसीबी के बीच इस विवाद की शुरूआत उस समय हुई जब बांग्लादेश में दो हिंदू युवकों की हत्या के विरोध में भारत में कई लोगों ने बांग्लादेश के क्रिकेटर मुस्तफिजूर रहमान के आईपीएल में खेलने का विरोध किया। उन्हें आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में केकेआर ने करीब 9 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम में खरीदा था। उनको टीम में शामिल करने को लेकर भारत में कई लोगों ने केकेआर के मालिक शाहरुख खान का विरोध किया। इसके बाद बीसीसीआई के निर्देश पर फ्रेंचाइजी ने रहमान को रिलीज कर दिया।
इसके बाद बांग्लादेश ने आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी। इसके साथ ही बीसीबी ने आईसीसी को बताया कि वह टी20 वर्ल्डकप खेलने भारत नहीं आएगा। उसने मैच श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग की।
Created On :   17 Jan 2026 9:52 PM IST












