IND vs NZ 1st T20 Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर से लेकर अभिषेक की सबसे तेज फिफ्टी तक.., नागपुर टी20 में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को 5 टी20 मैचों की सीरीज का पांचवा मैच खेला गया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। मेजबान टीम ने 48 रन से जीत दर्ज की और सीरीज का शानदार आगाज किया।
टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की। ओपनर अभिषेक शर्मा की 84 और रिंकू सिंह की नाबाद 44 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए। जबाव में न्यूजीलैंड की टीम महज 190 रन ही बना सकी। मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स भी बने..आइए उन पर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़े -नागपुर टी20 में रिंकू सिंह ने की तूफानी बैटिंग, सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा, धोनी की बराबरी पर आए
न्यूजीलैंड के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर
नागपुर में टीम इंडिया ने 237 रन बनाए, जो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका अब तक सबसे बड़ा टी20 टोटल है। इससे पहले भारत ने साल 2023 में कीवी टीम के खिलाफ अपना हाईएस्ट टोटल बनाया था। अहमदाबाद में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
सूर्या के सबसे तेज 100 मैच
नागपुर टी20 टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के करियर का 100वां टी20 मैच रहा। उन्होंने यह मुकाम अपने डेब्यू के केवल 1774 दिनों में हासिल की। यह आईसीसी के फुल मेंबर देशों में सबसे तेज है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम था, जिन्होंने 2410 दिनों में 100 टी20 मैच खेले थे।
यह भी पढ़े -भारत से हटाकर श्रीलंका में मैच कराने की मांग खारिज होने से पाकिस्तान निराश, बोला-टी20 वर्ल्ड कप खेलने से नहीं हटेंगे पीछे
अभिषेक शर्मा की सबसे तेज फिफ्टी
पहले टी20 में अभिषेक शर्मा ने केवल 22 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का टी20 क्रिकेट में सबसे तेज लगाया गया अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल और रोहित शर्मा के नाम था दोनों ने 23-23 गेंदों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी।
इसके अलावा यह अभिषेक शर्मा के टी20 करियर में 8वीं बार हुआ जब उन्होंने 25 से कम गेंदों में फिफ्टी लगाई है। इस मामले में वह पूरी दुनिया में नंबर वन पर है। उन्होंने फिल सॉल्ट और सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ा है।
8+ छक्के वाली सबसे ज्यादा पारियां खेलीं
अभिषेक शर्मा ने अपनी 84 रन की पारी में 8 छक्के लगाए। यह चौथी बार है जब उन्होंने एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं। अब वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा 8 प्लस सिक्स वाली पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और संजू सैमसन का नंबर है जिनके नाम 3-3 पारियां हैं।
Created On :   22 Jan 2026 12:47 PM IST













