IND vs NZ T20I: 'ऐसा रहा तो कैसे पूरा होगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना..? नागपुर टी20 में सामने आई टीम इंडिया की कमजोर कड़ी

ऐसा रहा तो कैसे पूरा होगा वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना..? नागपुर टी20 में सामने आई टीम इंडिया की कमजोर कड़ी
न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में शानदार वापसी की। टीम ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 48 रन की शानदार जीत हासिल की। मैच में भारत के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। हालांकि इस जीत के बाद भी टीम इंडिया में एक बड़ी खामी नजर आई, जो कि उसकी विश्वकप की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डिजिटल डेस्क, नागपुर। न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में शानदार वापसी की। टीम ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 48 रन की शानदार जीत हासिल की। मैच में भारत के बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया। हालांकि इस जीत के बाद भी टीम इंडिया में एक बड़ी खामी नजर आई, जो कि उसकी विश्वकप की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह खामी है टीम की खराब फील्डिंग। मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 239 रन का विशाल टारगेट दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना न्यूजीलैंड के लिए सरल नहीं था, वह प्रेशर में थी, लेकिन टीम इंडिया के फील्डर्स ने अपनी खराब फील्डिंग से उन्हें बार-बार राहत दी। मैच के दौरान विरोधी टीम के बैटर को आउट करने के कई आसान मौके गंवा दिए, जो कि चिंता का विषय है।

दो आसान कैच छूटे

मैच में न्यूजीलैंड की पारी के 11वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रिंकू सिंह ने मार्क चैपमैन का स्क्वायर लेग पर आसान सा कैच छोड़ दिया। ऐसे ही 19वें ओवर में अर्शदीप सिंह की बॉल मिचेल सेंटनर का कैच ईशान किशन से छूट गया। ये दोनों ही बेहद आसान मौके थे जिन्हें कोई टीम नहीं छोड़ना चाहेगी।

इन दोनों के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन ने भी विकेट के पीछे कई आसान मौके छोड़े। हालांकि उन्होंने शुरुआत में बेहद शानदार कैच पकड़ा। लेकिन उसके बाद उन्होंने भी बड़ी गलती करते हुए न्यूजीलैंड के बैटर का एक आसान से कैच छोड़ दिया। इसके अलावा एक रन आउट का चांस भी मिस कर दिया। जो बल्लेबाज उनकी इस लापरवाही से बचा वो ग्लेन फिलिप्स था जिसने मैच में 78 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया की फील्डिंग में लगातार आ रही गिरावट

केवल इसी मैच में टीम इंडिया की ये दिक्कत सामने नहीं आई है। एशिया कप 2025 के बाद से ही टीम इंडिया का फील्डिंग स्तर गिर रहा है। तब से लेकर अब तक भारतीय टीम 26 कैच ड्रॉप कर चुकी है। एक समय दुनिया की बेहतरीन फील्डिंग साइड में से एक इंडिया की यह हालत फैंस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स के लिए भी परेशानी का सबब बनती जा रही है।

वर्ल्डकप से पहले करना होगा सुधार

टी20 क्रिकेट जिसमें एक छोटी सी गलती मैच का रुख पलट सकती है। ऐसे में जब वर्ल्डकप नजदीक हो यो ऐसी गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं। टीम इंडिया को यदि वर्ल्ड चैंपियन बनना है तो बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी सुधार करना होगा।

Created On :   22 Jan 2026 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story