T20 World Cup controversy: 'पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया, हम तो चाहते थे कि वो..', टी20 वर्ल्डकप विवाद पर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया, हम तो चाहते थे कि वो.., टी20 वर्ल्डकप विवाद पर राजीव शुक्ला का बड़ा बयान
सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने सख्त एक्शन लेते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्डकप 2026 से बाहर करने का फैसला सुना दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम भारत भेजने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद आईसीसी ने सख्त एक्शन लेते हुए बांग्लादेश को टी20 वर्ल्डकप 2026 से बाहर करने का फैसला सुना दिया। अब वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड बांग्लादेश की जगह लेगा। इस सब के बीच बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि भारत की इच्छा थी कि बांग्लादेश वर्ल्डकप में खेले। टीम को भारत में पूरी सुरक्षा मुहैया कराने की गारंटी दी गई थी।

मीडिया से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, 'बांग्लादेश की बात करें, तो हमने तो चाहा था कि बांग्लादेश खेले। हमने उनको भरोसा दिया कि पूरी सिक्योरिटी दी जाएगी, किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी, लेकिन उनका फैसला रहा. वो कह रहे थे कि यहां हम नहीं खेलेंगे, हमारी सरकार कह रही है हम टीम नहीं भेज सकते और हम सिर्फ कोलंबो में ही खेलेंगे। पूरे शेड्यूल को लास्ट मोमेंट पर बदलना बहुत कठिन काम है। ये उनका फैसला था। तब जाकर आईसीसी ने स्कॉटलैंड को लाया। ये तो बांग्लादेश को सोचना चाहिए था। हम तो यही चाहते थे कि वो खेलें।'

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया

उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को गुमराह किया और बिना वजह समर्थन देने का भरोसा दिलाया। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारत-पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की धमकी दी है, जबकि आईसीसी पहले ही साफ कर चुका है कि ऐसा करने पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। राजीव ने कहा, 'पाकिस्तान इसमें बेवजह पड़ा हुआ है। बांग्लादेश को उकसाने में पाकिस्तान का रोल बहुत बड़ा है। पाकिस्तान को ये सब नहीं करना चाहिए। पाकिस्तान ने बांग्लादेशियों के साथ क्या ज्यादती की है, ये दुनिया जानती है। बांग्लादेशी जानते हैं कि कितनी बड़ी ज्यादती उनके साथ की। तब मुल्क वो अलग हुआ था। अब उनके हमदर्द बन गलत रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं, जो गलत है।'

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

यह विवाद उस समय बढ़ा जब आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई के निर्देश पर केकेआर ने मुस्तफिजूर रहमान को अपनी टीम से बाहर कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को वर्ल्डकप के लिए भारत में भेजने से इनकार कर दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने फैसले पर अड़ा रहा। ICC ने कई बार उससे अपना फैसला बदलने का आग्रह किया, लेकिन बात नहीं बनी और आखिर में उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बता दें कि भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्डकप 2026 में बांग्लादेश को अपने लीग स्टेज के चारों मैच भारत में खेलने थे।

Created On :   26 Jan 2026 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story