World Cup 2027: वर्ल्ड कप 2027 में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? रेस में कई बड़े नाम!
आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म हो चुका है। रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनाया। भारत को विश्व विजेता बनाने वाले रोहित तीसरे कप्तान बने। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम को 17 साल बाद चैंपियन बनाने के बाद हिटमैन ने फटाफट क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया। हालांकि, रोहित ने साफ किया है कि वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में रंग जमाते हुए आगे भी नजर आएंगे। रोहित का कहना है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जीत का परचम लहराना चाहते हैं।
रोहित के संन्यास के बाद बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव के रूप में नया टी-20 कप्तान खोज लिया है। हालांकि, रोहित की फिटनेस और बढ़ती उम्र को देखते हुए हर किसी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या हिटमैन 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे? रोहित अगर इससे पहले रिटायरमेंट लेने का फैसला करते हैं, तो इस विश्व कप में टीम इंडिया की बागडोर किसके हाथों में सौंपी जाएगी? टीम इंडिया से जुड़ी हर खबर और अपडेट के लिए आप https://cricketexpert.net/ का रुख कर सकते हैं। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं क्या है बीसीसीआई और नए हेड कोच गौतम गंभीर की प्लानिंग और कप्तानी की रेस में कौन से बड़े नाम हैं रेस में सबसे आगे।
रोहित का खेलना मुश्किल
टीम इंडिया के नए हेड बने गौतम गंभीर से हाल ही में यह सवाल पूछा गया था कि क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे? इस पर गंभीर का कहना था कि इन दोनों प्लेयर्स में बहुत क्रिकेट बची हुई है, लेकिन सबकुछ इनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। 37 वर्ष के हो चुके रोहित अगले वनडे विश्व कप तक 40 (2027) के हो जाएंगे। हिटमैन भले ही बल्लेबाज दमदार हों, पर उनकी फिटनेस को लेकर हमेशा ही सवाल खड़े होते रहे हैं। ऐसे में रोहित का 2027 वर्ल्ड कप में खेल पाना बेहद मुश्किल नजर आता है। हालांकि, रोहित-कोहली के बचे हुए इंटरनेशनल करियर के दौरान गौतम गंभीर इन दोनों की देखरेख में बतौर कप्तान एक युवा खिलाड़ी को ग्रूम जरूर कर सकते हैं।
कप्तानी के लिए कई बड़े नाम हैं दावेदार
रोहित शर्मा के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के लिए कई बड़े दावेदार नजर आते हैं। हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल यह वो नाम हैं, जिन पर बीसीसीआई और हेड कोच गौतम गंभीर की निगाहें रहने वाली हैं। हालांकि, हार्दिक को आए दिन होने वाली इंजरी टी-20 की तरह ही वनडे में भी उनके खिलाफ जा सकती है। पंत तीनों ही फॉर्मेट में खेलते हैं और एक्सीडेंट से लौटने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज कमाल के टच में दिखाई दिया है। पंत के पास कप्तानी का अनुभव भी मौजूद हैं और वह युवा भी हैं। केएल राहुल भी सूझबूझ भरी कप्तानी करने के लिए जाने जाते हैं। बूम-बूम बुमराह भी अच्छे विकल्प तो नजर आते हैं, पर उनके पास कैप्टेंसी का ज्यादा अनुभव मौजूद नहीं है। शुभमन गिल को भी बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे पर बतौर कप्तान आजमाया है।
क्या है बीसीसीआई और गौतम का 'गंभीर' प्लान?
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद जिस तरह से श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ, उसे देखकर लगता है कि गौतम कप्तानी के लिए किसी युवा खिलाड़ी को ग्रूम करना चाहते हैं। यही सोचते हुए शुभमन गिल को पहले जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तानी सौंपी गई और श्रीलंका टूर पर भी उनको टी-20 और वनडे दोनों में ही उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अब अगर गिल इस 'गंभीर' टेस्ट में पास हो जाते हैं, तो शायद बोर्ड और हेड कोच उनके साथ आगे जा सकते हैं। हालांकि, अगर शुभमन गिल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरते हैं, तो यह दांव किसी और खिलाड़ी पर खेला जा सकता है।
कोहली-रोहित को तैयार करना होगा नया कप्तान
भारतीय टीम के लिहाज से यह बेहद अहम है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के टीम में रहते हुए वनडे और टेस्ट का अगला कप्तान खोज लिया जाए। रोहित-कोहली के पास कैप्टेंसी का काफी अनुभव मौजूद है और वह एक युवा प्लेयर को इस रोल के लिए तैयार कर सकते हैं। इन दोनों दिग्गजों की मदद से बतौर कप्तान एक यंग खिलाड़ी मैदान पर सही फैसले लेने का हुनर सीख सकता है।
Created On :   20 Aug 2024 12:50 PM IST