'पहले समय नहीं था अब तैयार हूं..': सौरव गांगुली ने जताई टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा, राजनीति में जाने को लेकर कही ये बात

सौरव गांगुली ने जताई टीम इंडिया का कोच बनने की इच्छा, राजनीति में जाने को लेकर कही ये बात
  • टीम इंडिया को कोचिंग देना चाहते हैं सौरव गांगुली
  • राजनीति में जाने की अटकलों को नकारा
  • तीन साल तक रहे थे बीसीसीआई के अध्यक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बात कही। इसके साथ ही गांगुली ने राजनीति में जाने से इनकार कर दिया।

कोचिंग को लेकर पूछे गए सवाल पर गांगुली ने कहा, 'मैंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं। मैं बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) का अध्यक्ष बना और फिर BCCI अध्यक्ष। मुझे कभी समय नहीं मिला, लेकिन देखते हैं फ्यूचर में क्या होता है। मैं अभी 50 साल का हूं और मौका मिलने पर भारतीय टीम का कोच बनने को तैयार हूं। देखते हैं भविष्य में क्या होता है।'

वहीं टीम इंडिया के वर्तमान कोच गौतम गंभीर के बारे में चर्चा करते हुए गांगुली ने कहा कि वह अच्छा काम कर कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए पूर्व कप्तान ने कहा कि उन्होंने (गौतम गंभीर) दोनों जगहों पर हारते हुए थोड़ी धीमी शुरुआत की, लेकिन फरवरी-मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। यह एक बड़ी सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) होने जा रही है। बता दें कि गंभीर ने पिछले साल जुलाई में टीम इंडिया के हेड कोच का पद संभाला था। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली थी। उनका कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

भारत के बेहतरीन कप्तान और बल्लेबाजों में शुमार हैं गांगुली

16 साल के क्रिकेट करियर में गांगुली ने एक बल्लेबाज और फिर कप्तान के रूप में भारत को कई दफा यादगार जीत दिलाई। गांगुली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 7,212 रन और 311 वनडे में 11,363 रन बनाए। इस दौरान टेस्ट में उनके बल्ले से 16 और वनडे में 22 शतक निकले।

साल 2000 में कप्तान बने गांगुली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने विदेशों में ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं। उनकी ही कप्तानी में भारत ने 2002 की नेटवेस्ट सीरीज जीती। दादा के नाम मशहूर सौरव गांगुली ने साल 2008 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

रिटायरमेंट के बाद गांगुली 2019 से 2022 तक BCCI के अध्यक्ष रहे। इससे पहले उन्होंने 2015 से 2019 तक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष का पद संभाला। वह 2021 में ICC मेंस क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष भी बने थे। इसके अलावा वह साल 2017 में टीम इंडिया का कोच चुनने वाली समिति का भी हिस्सा थे।

Created On :   22 Jun 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story