India vs South Africa: 'उनकी बैटिंग देखकर मैं 8-9 साल पीछे चला गया...', विराट कोहली कोहली को लेकर ऐसा क्यों बोला साथी क्रिकेटर?

डिजिटल डेस्क, रांची। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे में विराट कोहली की शानदार पारी बता दिया कि क्यों उन्हें क्रिकेट का खासकर वनडे फॉर्मेट का सर्वकालिक महान खिलाड़ी कहा जाता है। उन्होंने 120 गेंदों पर 11 चौके और 7 छक्के से सजी 135 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस ऐतिहासिक पारी के दम पर ही भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
उनकी यह पारी खेलकर पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर फैंस तक को 2016-17 के कोहली याद आ जब वो तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाया करते थे। मौजूदा भारतीय टीम में विराट के साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव ने उनकी इस इनिंग पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोहली की इनिंग्स देखकर कहा कि वो 8–9 साल पीछे चले गए हैं।
यह भी पढ़े -वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप-5 बैटर, जानें हिटमैन के अलावा कितने भारतीय लिस्ट में शामिल
बीसीसीआई की तरफ से जारी वीडियो में उन्होंने कहा, 'मेरा जब करियर स्टार्ट हुआ, तब विराट भाई कैप्टन थे। जिस तरह से उन्होंने बैटिंग की है, मुझे लगा है कि मैं 8-9 साल पीछे चला गया हूं। जिस तरह उन्होंने 2016, 2017, 2018, 2019 में बैटिंग की थी। तो बहुत ही अच्छी इनिंग्स रही और वह बहुत आत्मविश्वास से भरे दिख रहे। गेंद उनके बैट से अच्छी इनिंग्स रही और वह बहुत आत्मविश्वास से भरे दिख रहे। गेंद उनके बैट से अच्छी तरह जा रहा था।'
इसके अलावा भारतीय स्क्वाड में शामिल तिलक वर्मा ने भी विराट कोहली की मास्टर इनिंग पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली मानते हैं वो विराट कोहली की ऐसी बैटिंग के गवाह बने। उन्होंने कहा, 'ये सबसे बेहतरीन पारियों में से एक थी। मैं बहुत खुश हूं कि मैंने विराट भाई का शतक लाइव देखा। फील्डिंग हो या बल्लेबाजी, वो हर चीज में टॉप हैं। उनसे सीखना बड़ी बात है।'
बता दें कोहली को उनके शानदारी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान विराट ने यह साफ किया कि वह केवल वनडे क्रिकेट ही खेलना चाहते हैं। उनका टारगेट 2027 वनडे वर्ल्डकप है।
Created On :   1 Dec 2025 10:19 PM IST













