Most Sixes in ODI: वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा सिक्स मारने वाले टॉप-5 बैटर, जानें हिटमैन के अलावा कितने भारतीय लिस्ट में शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वनडे क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 को हुई थी, तब से लेकर अभी तक क्रिकेट के इस लोकप्रिय फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। पहले वनडे क्रिकेट में 60 ओवर हुआ करते थे जो कि अब घटकर 50 हो गई है। अगर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो पहले टॉप पर शाहिद अफरीदी थे लेकिन कल रांची वनडे में रोहित शर्मा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रोहित ने साल 2007 में पहला वनडे मैच खेला था, तब से लेकर अब तक उन्होंने 277 मैच खेले हैं और 352 सिक्स लगाए हैं। रांची वनडे में वह तीन छक्के लगाकर सिक्सर किंग बन गए हैं। उनके नाम वनडे में 1071 चौके हैं। वह अब तक इस फॉर्मेट में 11427 रन बना चुके हैं। वहीं बात करें शाहीद अफरीदी की तो उन्होंने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए हैं और उनके खाते में 8064 रन दर्ज हैं।
अफरीदी के मुकाबले रोहित का रिकॉर्ड ज्यादा अहम है क्योंकि उन्होंने अपने करियर के अधिकांश मैच एक ओपनर के तौर पर खेले हैं। वहीं,शाहीद अफरीदी ने एक फिनिशर के तौर पर ही ज्यादा मैच खेले हैं।
वनडे क्रिकेट की बात करें तो अब तक केवल 7 बल्लेबाज ही 200 से ज्यादा सिक्स लगा पाए हैं। वहीं केवल 3 बैटर के खाते में ही 300 सिक्स दर्ज हैं। टॉप-7 बल्लेबाजों में केवल रोहित ही हैं जो फिलहाल खेल रहे हैं बाकी संन्यास ले चुके हैं।
देखें वनडे के टॉप-7 सिक्स हिटर
1- रोहित शर्मा- 352 छक्के
2- शाहिद अफरीदी- 351 छक्के
3- क्रिस गेल- 331 छक्के
4- सनथ जयसूर्या- 270 छक्के
5- एमएस धोनी- 229 छक्के
6- इयोन मोर्गन- 220 छक्के
7- एबी डिविलियर्स- 204 छक्के
Created On :   1 Dec 2025 8:36 PM IST














