Virat-Yashasvi viral video: जब किंग कोहली ने सरेआम उड़ाया यशस्वी जायसवाल का मजाक! सलमान खान के फेमस डांस स्टेप को किया कॉपी, देखें वीडियो

जब किंग कोहली ने सरेआम उड़ाया यशस्वी जायसवाल का मजाक! सलमान खान के फेमस डांस स्टेप को किया कॉपी, देखें वीडियो
भारत और साउथअफ्रीका के रांची में रोमांचक वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं विराट कोहली। 135 रन की ऐतिहासिक और बड़ी पारी खेलने वाले विराट की एनर्जी मैच के बाद भी दिखाई दी। वह मैदान के बाहर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथअफ्रीका के रांची में रोमांचक वनडे मुकाबला खेला गया। इस मैच जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं विराट कोहली। 135 रन की ऐतिहासिक और बड़ी पारी खेलने वाले विराट की एनर्जी मैच के बाद भी दिखाई दी। वह मैदान के बाहर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो..

मैच के बाद बाउंड्री लाइन पर खड़े भारतीय खिलाड़ियों के मजेदार मोमेंट कैमरे में कैद हुआ। वीडियो में विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायवाल, कुलदीप यादव समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी खड़े नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो यशस्वी की हेयरस्टाइल को देखते हैं जो कि बिल्कुल तेरे नाम फिल्म में सलमान खान की तरह थी।

इसके बाद वो अचानक ही फिल्म के गाने 'लगन लगी' की नकल करने लगते हैं। जिसे देखकर जायसवाल समेत आसपास मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि रांची वनडे में विराट कोहली की शानदार 135 रन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया। मुकाबले के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेने आए कोहली ने अपने फ्यूचर को लेकर कहा, 'मैं अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेल रहा हूं। मैं इस समय एक ही तरह का गेम खेलना चाहता हूं।' उन्होंने कहा कि अब उनका पूरा ध्यान 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप पर है।

Created On :   1 Dec 2025 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story