India vs SA ODI Series: क्या रद्द हो जाएगा रायपुर वनडे? बारिश की भेंट न चढ़ जाए ये अहम मुकाला, मौसम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

डिजिटल डेस्क, रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा मुकाबला रायपुर शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार (03 सितंबर) को खेला जाएगा। इससे पहले आइए जानते हैं वहां का मौसम कैसा रहेगा और बारिश होने की कितनी संभावना है...
कैसा रहेगा मौसम?
केएल राहुल के नेतृत्व ने भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जो कि रांची में खेला गया था उसे 17 रन से जीता था। सबसे खास बात इस मुकाबले की यह रही कि इसमें टीम के दो अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। जहां रोहित ने 57 रन की शानदार पारी खेली वहीं विराट कोहली ने 135 रन की शतकीय पारी खेली।
रायपुर में खेले जाने वाले दूसरे वनडे के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि ये इतनी भी नहीं होगी कि मैच रद्द हो जाए। बुधवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की अनुमान लगाया गया है। बारिश होने के चांसेज बहुत कम हैं। अगर बारिश हुई भी तो थोड़ी बहुत होगी जिससे मैच में ज्यादा देर तक रुकावट नहीं आएगी। हालांकि शाम के समय ओस गिरने की संभावना है जिसके चलते बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है।
कब शुरू होगा मैच?
टॉस दोपहर 1 बजे होगा और मैच 1.30 से शुरू होगा। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसे जियो हॉटस्टर एप पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े -डु प्लेसिस के बाद अब इस दिग्गज आईपीएल ने भी आईपीएल छोड़ने का ऐलान, PSL खेलने का लिया फैसला
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत - रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), केएल राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
दक्षिण अफ्रीका - एडन मार्क्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, रुबिन हरमन, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, ओटनील बार्टमैन, टोनी डी ज़ोरज़ी, प्रेनेलन सुब्रायन।
Created On :   2 Dec 2025 9:55 PM IST













