40 लोगों को जलती हुई इमारत से सुरक्षित बाहर निकाला गया, 5 घायल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई फायर ब्रिगेड ने एक इमारत की छत पर फंसे 40 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिसमें मंगलवार सुबह आग लग गई थी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। बीएमसी आपदा नियंत्रण के अनुसार, कांदिवली पश्चिम उपनगर के जनकल्याण नगर में एक पुरानी सात मंजिला एमएचएडीए इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर बिजली के मीटर के कमरे में सुबह करीब 10.15 बजे आग लग गई।
जैसे ही आग की लपटें और धुआं ऊपर की ओर फैल गया, ऊपर के फ्लोर पर रहने वाले लोग घबरा गए और छत पर चढ़ गए। उसके बाद दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया।
एमएफबी के अग्निशामकों ने सीढ़ी लगाकर छत पर फंसे कम से कम 40 लोगों को बचाया, वहीं अन्य लोग आग से जूझते रहे। अधिकारियों ने कहा कि अन्य पांच लोगों को दम घुटने से चोटें आईं और उन्हें पास के अस्पतालों में ले जाया गया, जबकि आग के कारणों की जांच की जा रही है।
आईएएनएस
Created On :   28 Dec 2021 2:00 PM IST