साप्ताहिक राशिफल: कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक

मेष लग्नराशि (Aries): ➤ ॐ इस सप्ताह मेष राशि के जातक एवं जातिकाओं को भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बनेंगे। विद्यार्थी वर्ग को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से कोई रुका हुआ कार्य आगे बढ़ सकता है। धन की स्थिति में सुधार होगा। व्यापार और नौकरी में मनोवांछित फल प्राप्त हो सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तथा तनाव से दूर रहें।

वृषभ लग्नराशि (Taurus):➤ ॐ इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एवं जातिकाओं को भाग्य का साथ मिलने से जीवन में चल रही परेशानियों का अंत होगा। विरोधी आपसे भयभीत रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है तथा व्यापारी वर्ग को व्यापार में मुनाफा प्राप्त हो सकता है। सप्ताह के कुछ दिन व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है, जिससे शारीरिक व मानसिक थकान हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की उम्मीद है।

मिथुन लग्नराशि (Gemini):➤ ॐ इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एवं जातिकाएं अपनी पिछली गलतियों पर मनन करेंगे तथा उन्हें सुधारने का प्रयास करेंगे। सरकारी कार्यों में सफलता के योग हैं। किसी कार्य की सिद्धि से आपको प्रशंसा मिल सकती है। पारिवारिक जीवन खुशीपूर्वक व्यतीत होगा। धन संबंधी परेशानियाँ समाप्त होंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र से संबंधित की गई यात्रा लाभदायक रहेगी। तनाव से बचें।

कर्क लग्नराशि (Cancer):➤ ॐ इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में मानसिक तथा शारीरिक तकलीफ हो सकती है। पारिवारिक माहौल अनुकूल रहेगा। बुद्धि के उपयोग से लाभ अर्जित कर सकते हैं। मन में चल रही उथल-पुथल समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बनेंगे। व्यापार में कुछ नया करने की योजना बन सकती है। माता तथा संपत्ति से लाभ संभव है। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

सिंह लग्नराशि (Leo):➤ ॐ इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एवं जातिकाओं को धन संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। सप्ताह के मध्य में स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है—ध्यान रखें। बाद में भाग्य का साथ मिलेगा। व्यर्थ का खर्च हो सकता है या किसी की बीमारी पर खर्च करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातक कार्य-संबंधी यात्रा पर जा सकते हैं।

कन्या लग्नराशि (Virgo):➤ ॐ इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एवं जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई परेशानी मिल सकती है। धन लाभ के योग बने रहेंगे। धन एवं व्यापार से जुड़े प्रयास सफल हो सकते हैं। लाभ के अवसर खुले रहेंगे। सरकारी कार्यों में चल रही परेशानी समाप्त होगी। अधिक दौड़-भाग से थकान हो सकती है। पेट संबंधी विकार रह सकता है। धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं। संतान पक्ष से कुछ चिंता संभव है।

तुला लग्नराशि (Libra):➤ ॐ इस सप्ताह तुला राशि के जातक एवं जातिकाओं की नकारात्मक सोच सकारात्मक में परिवर्तित होगी। नौकरीपेशा वर्ग को तरक्की मिल सकती है तथा व्यापारी वर्ग नए कार्यों में रुचि ले सकता है। नए लोगों से मुलाकात लाभदायक रहेगी। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को अच्छा अवसर मिल सकता है। आंखों व नसों संबंधी कोई परेशानी हो सकती है। रुका हुआ धन प्राप्त होने की संभावना है।

वृश्चिक लग्नराशि (Scorpio):➤ ॐ इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एवं जातिकाओं को आय में वृद्धि के लिए नए-नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं। मन प्रसन्न रहेगा। नौकरी तथा व्यापार से संबंधित क्षेत्रों में लाभ और तरक्की के योग बनेंगे। किसी से विचार-विमर्श करके उस पर कार्यान्वयन भी कर सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें—शारीरिक थकान से परेशान हो सकते हैं। दैनिक बोलचाल में संयम रखें और किसी से कटु शब्द न बोलें।

धनु लग्नराशि (Sagittarius):➤ ॐ इस सप्ताह धनु राशि के जातक एवं जातिकाओं के चल रहे तनाव समाप्त होंगे। परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे। पूजा-पाठ में रुचि बढ़ सकती है। व्यापारिक लाभ प्राप्ति के योग बने रहेंगे तथा धन के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सफलता मिल सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन के संकेत हैं। सेहत व भोजन पर ध्यान दें।

मकर लग्नराशि (Capricorn):➤ ॐ इस सप्ताह मकर राशि के जातक एवं जातिकाओं का मनोबल उच्च रहेगा, जिससे रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपका आक्रामक स्वभाव संबंधों में तनाव उत्पन्न कर सकता है। संतान पक्ष से मन प्रसन्न रहेगा। महिलाओं की ओर आकर्षण बढ़ सकता है। मन में किसी के प्रति द्वेष न रखें। शत्रुओं पर विजय संभव है। रुका धन मिलने की संभावना है।

कुंभ लग्नराशि (Aquarius):➤ ॐ इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एवं जातिकाओं की पुरानी परेशानियों का अंत होगा। नौकरीपेशा जातक अपने वरिष्ठ अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। घरेलू समस्याओं के समाधान के लिए यह समय अच्छा है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। घरेलू वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। व्यापारिक यात्राएँ लाभदायक होंगी। सप्ताह का अंत शुभ संकेत देगा।

मीन लग्नराशि (Pisces):➤ ॐ इस सप्ताह मीन राशि के जातक एवं जातिकाओं को व्यापार से लाभ के योग पूरे सप्ताह बने रहेंगे। व्यर्थ के खर्चों से परेशान हो सकते हैं। संतान व स्वास्थ्य को लेकर चिंता संभव है। वैवाहिक व प्रेम संबंधों में अच्छा समय व्यतीत होगा। नौकरीपेशा लोगों की उन्नति संभव है। वाणी पर संयम रखें—किसी से मनमुटाव हो सकता है। सुख-सुविधाओं में वृद्धि संभव है।

साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।

Kalashanti Jyotish (कलाशांति ज्योतिष)

Call: - +91-6261231618

kalashantijyotish@gmail.com

http://www.kalashantijyotish.com

Created On :   1 Dec 2025 8:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story