पत्रकारिता विश्वविद्यालय: एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका

एमसीयू में 121 विद्यार्थियों को परीक्षा से रोका
  • सेमेस्टर परीक्षा से सैकड़ों स्टूडेंट को रोका
  • सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं
  • कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर गंभीर एमसीयू प्रशासन ने दी चेतावनी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय प्रशासन ने विभिन्न विभागों के कक्षाओं से "आदतन अनुपस्थित' विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है । ऐसे 121 विद्यार्थियों को चिन्हित किया गया और उन्हें परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। ये सभी विद्यार्थी सत्र जनवरी-जून 2025 के हैं।

कक्षाओं में उपस्थिति को लेकर गंभीर एमसीयू प्रशासन ने चेतावनी दी है कि एडमिशन लेकर गायब होने वाले विद्यार्थी कहीं और जाकर पढ़ें अन्यथा पूरे अनुशासन के साथ कक्षाओं में मौजूद रहें । अगले शैक्षणिक सत्र से क्लासरूम टीचिंग की फीड बैक प्रणाली शुरू करने की तैयारी है, जिसमें विद्यार्थी अपनी कक्षाओं और पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर अपने सुझाव दे सकेंगे । कक्षा प्रभारियों की भी जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी कक्षाओं में अधिकतम विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।

कुलगुरू विजय मनोहर तिवारी स्वयं अंतिम सेमिस्टर की साप्ताहिक कक्षाएँ लेंगे और किसी भी कक्षा में विद्यार्थियों के बीच उपस्थित रहेंगे । कक्षाओं से गायब रहने वाले विद्यार्थियों के परिजनों को नियमित सूचित किया जाएगा ताकि वे कहीं और एडमिशन दिला सकें।

Created On :   27 May 2025 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story